Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 09, 2025, 09:30 IST
Sultanpur Shimla Mirch Farming: यूपी के सुलतानपुर के किसान बड़ी संख्या में शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं. वहीं, डोभियारा स्थित पूरे आरा गांव में में लगाए गए पॉलीहाउस के संरक्षक डॉक्टर तुषार पवार ने बताया कि वह...और पढ़ें
पाली हाउस संरक्षक डॉक्टर तुषार पवार व उद्यान निरीक्षक सुमित सिंह
हाइलाइट्स
- आशीष झा ने शिमला मिर्च की वैज्ञानिक खेती से लाखों कमाए.
- मेरठ से खरीदे बीज से पॉलीहाउस में शिमला मिर्च की अच्छी पैदावार.
- शिमला मिर्च की खेती से 2.5 लाख से अधिक की कमाई.
सुलतानपुर: भारत एक कृषि प्रधान देश है. वर्तमान में भारत की लगभग 55% आबादी कृषि कार्यों में संलग्न है. समय के तेजी से होते परिवर्तन के कारण किसान भी वैज्ञानिक और आधुनिकता के गुण शामिल हो रहे हैं. इसकी बदौलत से आज भारत का किसान वैज्ञानिक खेती से अच्छी कमाई कर रहा है. ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं, एक ऐसे किसान के बारे में, जिनका नाम आशीष झा है वह शिमला मिर्च की खेती से लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं.
सुलतानपुर के किसान आशीष झा शिमला मिर्च की खेती वैज्ञानिक तरीके से कर रहे हैं. उनके इस कार्य में जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह का काफी योगदान रहा है. जिला उद्यान विभाग की तरफ से किसान आशीष झा ने सहयोग लिया और आज वह शिमला मिर्च की खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं.
यहां से लिया था बीज
सुलतानपुर के डोभियारा स्थित पूरे आरा गांव में लगाए गए पॉलीहाउस के संरक्षक डॉक्टर तुषार पवार ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने शिमला मिर्च की खेती को वैज्ञानिक तरीके से लगाने का प्रयास किया है. जिससे उनको सकारात्मक परिणाम भी मिल रहा है उन्होंने बताया कि शिमला मिर्च का यह बीज वह मेरठ से खरीद कर लाए थे. इसमें अच्छी पैदावार हो रही है.
कई रंग में है शिमला मिर्च
बल्दीराय के डोबियारा स्थित पॉलीहाउस में आपको कई तरह के शिमला मिर्च देखने को मिल जाएंगे. जी हां! आपको यह सोचकर अचंभित हो जाएगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है कि इस पॉलीहाउस में आपको हर रंग के शिमला मिर्च के साथ-साथ लाल रंग और पीले रंग का भी शिमला मिर्च देखने को मिल जाएगा.
होती है बंपर कमाई
पॉलीहाउस के संरक्षक डॉक्टर तुषार पवार ने बताया कि शिमला मिर्च की खेती से उन्होंने अब तक ढाई लाख रुपए से अधिक की कमाई कर ली है. इसके साथ ही हुए शिमला मिर्च को सुलतानपुर समेत आसपास के जिलों में सप्लाई के लिए भेजते हैं. उनके द्वारा पैदा किया गया या शिमला मिर्च लखनऊ वाराणसी और अयोध्या की सब्जी मंडी में जाता है.
जिला उद्यान अधिकारी ने बढ़ाया हौसला
आशीष झा द्वारा लगाए गए इस पॉलीहाउस में जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने काफी सहयोग किया और उद्यान विभाग से अनुदान भी दिलाया. जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने लोकेल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि जिले में आशीष झा द्वारा स्थापित किया गया पॉलीहाउस जिले की खेती को समृद्ध करने में एक बेहतरीन कदम होगा. इसके अलावा अन्य किसानों को भी सब्जी की खेती के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है.
Location :
Sultanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 09, 2025, 09:30 IST
इस सब्जी की खेती से किसान करें छप्परफाड़ कमाई, घर बैठे बन जाएंगे धनवान