रामनगर: उत्तराखंड में बेरोजगारी इस कदर बढ़ रही है कि दसवीं पात्रता वाली भर्ती के लिए बीएड, बीएससी, बीए आदि उच्च शैक्षिक योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड के रामनगर स्थित कार्बेट नेशनल पार्क में नेचर गाइड पोस्ट के लिए 186 पदों पर भर्ती निकली है. लेकिन इस भर्ती के लिए आवेदनों की संख्या 3600 से पार हो चुकी है.
प्रदेश में बेरोजगारी के चलते उच्च शिक्षा वाले अभ्यर्थी भी अब जैसे-तैसे नेचर गाइड बनना चाहते हैं. जिसके लिए अभ्यर्थी जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं. वहीं यह भर्ती उत्तराखंड में रोजगार की बात करने वाली सरकार की पोल भी खोलती है. सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को कई चरणों की परीक्षा पास करनी होगी.
पद कम आवेदन बहुत ज्यादा
रामनगर स्थित कार्बेट वन प्रभाग के तराई पश्चिमी में 150 नेचर गाइड पदों पर भर्ती होनी है. जिसके लिए 3000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जबकि, रामनगर वन प्रभाग में 36 नेचर गाइड के पद भरे जाने हैं. इसके लिए 600 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें ज्यादातर उच्च शिक्षा वाले अभ्यर्थी शामिल हैं. इस तरह पात्रता कम है लेकिन कैंडिडेट्स को नौकरी की इतनी जरूरत है कि वे उच्च शिक्षित होने के बावजूद इन नौकरियों के लिए फॉर्म भर रहे हैं.
क्या काम करना होगा
कॉर्बेट नेशनल पार्क के विभिन्न जोनों में पर्यटकों को जंगल के अंदर जिप्सी से घुमाने के लिए नेचर गाइड की भर्ती की जा रही है. जिसके लिए अलग अलग फील्ड में उच्च शिक्षा हासिल कर चुके कई अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है. अभ्यर्थियों की इस पोस्ट के लिए इतनी बड़ी संख्या में आवेदन करने से साफ होता है कि बेरोजगारी के चलते युवा अब नेचर गाइड बनने के लिए जी जान से लगे हुए हैं.
सेलेक्शन के लिए करनी होगी मेहनत
इस भर्ती में भी उन्हें दूसरे अभ्यर्थियों से योग्यता और अन्य मानकों में बेहतर होना होगा. कांपटीशन तगड़ा है जिसे बीट करना जरूरी है. रामनगर वन प्रभाग लिखित परीक्षा के माध्यम और तराई पश्चिमी वन प्रभाग हाईस्कूल के अंकों के आधार, गाइड के प्रमाण पत्र, मौखिक इंटरव्यू के आधार पर चयन की बात कह रहा है.
Tags: Education news, Local18, Nainital news, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 12:16 IST