Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 21, 2025, 04:22 IST
Uttarakhand Weather Updates: पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी में आज (21 जनवरी) आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. इसके साथ ही हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है.
देहरादून. बीते कुछ वक्त से केंद्रीय हिमालय के तापमान में बहुत ज्यादा वृद्धि दिखाई दे रही है, इससे लगातार ग्लेशियर पिघल रहे हैं. गंगोत्री, यमुनोत्री और पिंडारी जैसे हिमालयी ग्लेशियर बेहद कमजोर और आकार में छोटे होने लगे हैं. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) की राजधानी देहरादून में दोपहर के समय चटक धूप खिलने से मार्च-अप्रैल के महीने जैसी गर्मी लग रही है. हालांकि सुबह-शाम धुंध रहने से ठिठुरन बढ़ रही है. 22 जनवरी से राज्य में मौसम का मिजाज बदलता नजर आएगा. 21 जनवरी के मौसम की बात करें, तो आज कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है, तो कहीं तेज धूप खिलने से मौसम सामान्य बना हुआ है लेकिन 22 जनवरी से प्रदेश में बारिश का दौर देखने को मिलेगा. हालांकि 21 जनवरी को भी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. उन्होंने कहा कि चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में आंशिक बादल छाये रहेंगे और इसके साथ ही हल्की बारिश और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है. वहीं मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने से लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. अधिकांश क्षेत्रों में तापमान सामान्य से ज्यादा होने की संभावना भी है जबकि 22 और 23 जनवरी को राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. डॉ सिंह ने कहा कि आज देहरादून में आसमान साफ रहने और सुबह के वक्त कुहासा छाये रहने की संभावना है. दून का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
देहरादून का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 17.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 91 दर्ज किया गया है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
January 21, 2025, 04:22 IST
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान, आज कैसा रहेगा मौसम?