Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 21, 2025, 07:27 IST
Almora: पालतू कुत्तों में इन दिनों एक वायरल इंफेक्शन फैला है जो एक से दूसरे कुत्ते में फैलता है. इसमें उन्हें झटके आने लगते हैं जो बाद में पैरालिसेस अटैक में भी बदल सकते हैं. इससे बचने के लिए ये उपाय कर सकते है...और पढ़ें
कुत्ते का इलाज करते पशु चिकित्साधिकारी सुरेंद्र गर्ब्याल.
अल्मोड़ा. कुत्तों में वैसे तो विभिन्न तरीके की बीमारियां देखने को मिलती हैं पर अल्मोड़ा में इन दिनों पालतू कुत्तों में लगातार वायरल इंफेक्शन फैल रहा है जिससे कुत्तों में लकवा मार यानी कि पैरालिसिस जैसे लक्षण दिखने लगते हैं. इसमें कुत्ते धीरे-धीरे खाना छोड़ देते हैं, लगातार उल्टी दस्त होने लगते हैं और उनका पूरा शरीर कांपने लगता है. इसके अलावा भी कई और तरह की समस्याएं आती हैं.
अल्मोड़ा के पशु चिकित्साधिकारी सुरेंद्र गर्ब्याल बताते हैं कि पालतू कुत्तों में यह वायरल इंफेक्शन देखने को मिल रहा है. अगर इसका समय पर इलाज किया जाए तो वे बच सकते हैं. इसके लिए पालतू कुत्तों को हर साल 7 इन 1 इंजेक्शन लगवाना चाहिए.
क्या है ये बीमारी
जिला पशु चिकित्साधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि कैनाइन डिस्टेंपर वायरस पालतू कुत्तों में फैल रहा है जिसकी वजह से ये वायरल इंफेक्शन होता है. अगर कोई भी दूसरा कुत्ता इस बीमारी से ग्रसित होता है तो ये बाकी कुत्तों में भी फैल जाता है. अगर किसी डॉग को ये समस्या यानी केनाइन डिस्टेंपर वायरस अटैक कर देता है तो वह दूसरे कुत्ते को एक से दो हफ्ते तक इंफेक्ट कर सकता है. ठंड के समय में समस्या बढ़ गई है और महीने में तीन से चार केस इस बीमारी के देखने को मिल रहे हैं.
समय से करे अपने कुत्तों का टीकाकरण
अगर आपको अपने पालतू कुत्ते को इस बीमारी से बचाना है तो इसके लिए टीकाकरण कराना जरूरी है. पशु चिकित्साधिकारी सुरेंद्र गर्ब्याल का सुझाव है कि अगर आपका पप्पी 45 दिन का है तो टीकाकरण करना चाहिए. फिर एक महीने के अंदर बूस्टर डोज लगानी चाहिए. फिर आप हर साल अपने पालतू कुत्तों का टीकाकरण करवा सकते हैं.
कमजोर हो जाती है इम्यूनिटी
इसमें विभिन्न तरीके के लक्षण देखने को मिलते हैं तेज बुखार आना, उल्टी दस्त, कुत्ते की आंखों से पानी व कीचड़ आना. यह वाइरस सेंटर नर्वस सिस्टम को भी नुकसान पहुंचता है. कुत्ते के हाथ पैर में झटके आने लगते हैं. जिसमें धीरे-धीरे पैरालिसिस का अटैक भी देखने को मिलता है. अगर दवाइयां और अन्य चीजों से कुत्ता ठीक भी हो जाता है तो उसके बाद उसकी इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है.
Location :
Almora,Uttarakhand
First Published :
January 21, 2025, 07:27 IST
आपके पास भी है पेट डॉग तो हो जाएं सावधान! तेजी से फैल रहा है ये इंफेक्शन