Last Updated:January 21, 2025, 10:05 IST
एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उनके माथे पर चंदन का टीका लगा दिखाई दे रहा है. लेकिन क्या ये तस्वीर रियल है?
दुनिया के किसी भी कोने में जब कोई बड़ी घटना घटती है तो भारत के लोग उसमें काफी दिलचस्पी लेने लगते हैं. चाहे रुस हो या अमेरिका, या फिर चीन, भारत के रिश्ते हर देश से जुड़े हुए हैं. अमेरिका में चुनाव भी होते हैं तो उसकी चर्चा भारत में होने लगती है. इसी वजह है अमेरिका के साथ भारत के रिश्ते. कई कारणों से ये दोनों देश आपस में जुड़े हुए हैं. इस वजह से जब अमेरिका में राष्ट्रपति भी चुना जाता है तो भारत में इस तरह से चर्चाएं शुरू हो जाती है मानो ये चुनाव भारत में ही हो.
एक बार फिर से अमेरिकियों ने डोनाल्ड ट्रंप का साथ देते हुए उन्हें अपना लीडर चुना है. ट्रंप के भारत से रिश्ते छुपे नहीं हैं. इससे पहले जब ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तब भी भारत दौरे पर आते रहते थे. उन्होंने अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार भी किया था. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने सनातन धर्म अपना लिया है. लेकिन इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही है.
वायरल तस्वीर में क्या?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. साथ ही उनके माथे पर चंदन का टीका भी दिखाई दे रहा है. तस्वीर के साथ चर्चा की जा रही है कि ट्रंप हिंदू धर्म के अनुयायी हो गए हैं और उन्होंने सनातन धर्म को अपना लिया है. लेकिन आपको बता दें कि ये तस्वीर सरासर फेक है. ऐसा कोई भी मामला नहीं है. सिर्फ तस्वीर को हिंदू धर्म के नाम पर वायरल करने के लिए इसे एडिटिंग के जरिये बनाया गया है.
लोगों को भायी तस्वीर
चंदन टीका लगाए ट्रंप की तस्वीर फेक है. उन्होंने कभी इस तरह से टीका नहीं लगाया है. हालांकि, इसके बाद भी तस्वीर को खूब शेयर किया जा रहा है. ये पहली बार नहीं है कि ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. 2019 से ही ये तस्वीर इंटरनेट पर मौजूद है. अब जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से शासन संभाला है, ये तस्वीर एक बार फिर वायरल हो रही है.
First Published :
January 21, 2025, 10:05 IST
माथे पर चंदन टीका लगाए भगवा हए डोनाल्ड ट्रंप? ये निकली सच्चाई