Agency:Local18
Last Updated:January 21, 2025, 07:36 IST
Jharkhand AQI Update: झारखंड के शहरों के वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) के अनुसार रांची, जमशेदपुर और धनबाद के आंकड़े में क्रमशः 16, 24 और 21 अंकों की कमी आई है. धनबाद का आंकड़ा गिरकर 104 तक पहुंच गया है. जो कोयलांच...और पढ़ें
रांची. झारखंड के शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) की ताजा रिपोर्ट राहत देने वाली है. धनबाद की हवा बिल्कुल शुद्ध हो चुकी है. वहीं, रांची और जमशेदपुर की वायु में भी प्रदूषण के स्तर में कमी आई है. इस तरह इन तीनों शहरों के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कमी दर्ज की गई है. धनबाद का आंकड़ा 100 तो जमशेदपुर व रांची के आंकड़े 150 के करीब हैं.
धनबाद की हवा सबसे शुद्ध
एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर में प्रदूषण का स्तर सबसे ऊपर रहा. यहां AQI का आंकड़ा 176, रांची का 170 और धनबाद का 125 दर्ज किया गया. जो सामान्य से ऊपर है. वहीं, आज के एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े की बात करें तो जमशेदपुर में सबसे अधिक 160, रांची में 146 और धनबाद में 104 रहने की संभावना है. ऐसे में घरों से बाहर मास्क का इस्तेमाल करना जरूरी है.
घर से बाहर इन बातों का रखें ख्याल
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से ज्यादा प्रदूषण वाले शहर के लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. लोगों से घर के बाहर मास्क का इस्तेमाल करने को कहा गया है. वहीं, ट्रैफिक में भी सचेत करने की सलाह दी गई है. इतना ही नहीं, घर के दरवाजे-खिड़की को ज्यादातर बंद रखने की सलाह दी गई है. ताकि घर के अंदर धूलकण आने से रोका जा सके. संभव हो तो घर में एयर प्यूरीफायर लगा सकते हैं. बाहर धूल या गंदी जगहों पर बच्चों को खेलने ना भेजें.
AQI 100 के ऊपर ठीक नहीं…
बताते चलें कि, 0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
January 21, 2025, 07:36 IST