उदयपुर
उदयपुर . लेकसिटी उदयपुर में दिसंबर का पर्यटन चरम पर पहुंचने वाला है.न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पर्यटकों ने अभी से बुकिंग शुरू कर दी है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शहर और आसपास स्थित पांच सितारा होटल और रिसॉर्ट्स 100 प्रतिशत बुक हो चुके है.
प्रीमियम पैकेज की भारी मांग
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के अनुसार, न्यू ईयर के लिए एक दिन का पैकेज 30 से 40 हजार रुपए तक बुक हो रहा है. इसमें पांच सितारा होटल में स्टे, न्यू ईयर पार्टी और अन्य सुविधाएं शामिल है. रिसॉर्ट्स और लेक साइड होटलों की बुकिंग 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक पूरी हो चुकी है. होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सचिव राकेश चौधरी ने बताया कि रिसॉर्ट्स और होटल्स में पर्यटकों के लिए विशेष इवेंट और पार्टियों का आयोजन हो रहा है.
विला का बढ़ता ट्रेंड
न्यू ईयर पर विला में प्राइवेसी के कारण पर्यटकों की दिलचस्पी बढ़ी है. विला में एक कमरे का किराया 10 से 15 हजार रुपए तक पहुंच गया है. बड़े होटल और रिसॉर्ट्स में यह किराया 50 हजार से 1 लाख रुपए तक है. विला में रहकर पर्यटक परिवार के साथ एकांत में जश्न मना रहे हैं.
विदेशी पर्यटकों की बढ़ी संख्या
अक्टूबर में लेकसिटी में 1.72 लाख पर्यटक आए, जिनमें 1.55 लाख देशी और 17,490 विदेशी थे. सितंबर में यह संख्या 1.61 लाख थी. विंटर शिड्यूल के तहत बढ़ी हवाई कनेक्टिविटी के कारण दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है.
पर्यटन बढ़ने की उम्मीद
दिसंबर की शुरुआत कुंभलगढ़ फेस्टिवल (1-3 दिसंबर) से होगी. इसके बाद 21 से 30 दिसंबर तक शिल्पग्राम महोत्सव और 31 दिसंबर को न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पर्यटन पूरे माह चरम पर रहेगा. इसको लेकर पर्यटन में इजाफे की उम्मीद है.
लेकसिटी की बढ़ती लोकप्रियता
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षणों में उदयपुर को बेहतरीन पर्यटन स्थल बताया गया है. सोशल मीडिया पर भी शहर की मार्केटिंग हो रही है. उदयपुर की झीलें, हेरिटेज, हैंडीक्राफ्ट और मेहमाननवाजी पर्यटकों को काफी आकर्षित कर रही है.
Tags: Local18, Rajasthan Tourism Department, Tourist Places, Tourist spots, Udaipur news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 19:05 IST