महाराष्ट्र के नतीजे सिर्फ वहां की सरकार तय नहीं करेंगे, एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे का भविष्य भी तय करेंगे. यह भी तय होगा कि शिवसेना का असली मालिक कौन है. जनता किस शिवसेना के साथ जाना पसंद कर रही है. कुछ संकेत एग्जिट पोल से मिले हैं. आइए जानते हैं कि 4 एग्जिट पोल में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की शिवसेना को कितनी सीटें मिली हैं.
उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे ने इस बार विधानसभा चुनाव में लगभग बराबर सीटों पर ही कैंडिडेट उतारे थे. खास बात, 80 फीसदी सीटें ऐसी थीं, जिनपर दोनों का आमने-सामने मुकाबला था. ऐसे में तय होना है कि शिवसेना का कट्टर समर्थक इन दोनों में से किसके साथ खड़ा नजर आता है.
पांच एग्जिट पोल में किसे कितनी सीटें
सर्वे | उद्धव ठाकरे | एकनाथ शिंदे |
पोल डायरी | 16-35 | 27-50 |
मैट्रिक्स | 21-39 | 27-45 |
इलेक्टोरल एज | 60 | 26 |
चाणक्या | 63 | 63+ |
ठाकरे का दबदबा बरकरार
इन अनुमानों से साफ है कि ठाकरे परिवार का जलवा अभी भी बरकरार है. जनता अभी भी उद्धव ठाकरे के साथ है. लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी उन्हें सहानुभूति की लहर मिलती दिख रही है. वहीं एकनाथ शिंदे महायुति में फिर दूसरे नंबर के प्लेयर होंगे. उनका दबदबा बना रहेगा. खास बात, मुंबई और ठाणे की सीटों पर उद्धव ठाकरे की ताकत में कोई कमी नहीं आई दिखती है.
क्या हुआ था तब
2019 के विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद की मांग की तो राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया था. शिवसेना बीजेपी से अलग हो गई और महाविकास अघाड़ी का जन्म हुआ. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने और बीजेपी को विपक्ष में बैठना पड़ा. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने बगावत कर दी और बीजेपी से हाथ मिला लिया. जब एकनाथ शिंदे ने शिवसेना तोड़ी तो ठाकरे को झटका लगा. इसके बाद शिंदे गुट और ठाकरे गुट के बीच कई विवाद हुए. इसी तरह लोगों ने लोकसभा चुनाव में ठाकरे और शिंदे समूह को वोट दिया। ऐसे में विधानसभा चुनाव के बाद असली शिवसेना कौन है? इस पर जवाब मिलने की उम्मीद है.
Tags: Eknath Shinde, Exit poll, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 22:16 IST