बच्चा
भागलपुर:- भागलपुर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण आए दिन आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस जाम के कारण देर रात एक ऐसी घटना घटी, जिससे प्रशासन को सबक लेने की जरूरत है. दरअसल एक गर्भवती महिला अपने घर से सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल आ रही थी. लेकिन मुख्य मार्ग पर जाम की ऐसी स्थिति बनी हुई थी कि वाहन को निकलना मुश्किल था. जिस रास्ते को तय करने में करीब आधा घंटा लगता है, उसको तय करने में 3 घंटे से अधिक का वक्त लग गया और ऐसे में महिला को सड़क के किनारे ही बच्चे को जन्म देना पड़ गया.
आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि जाम कितना भयंकर होगा कि महिला ने बच्चों को सड़क के किनारे ही जन्म दे दिया. गनीमत यह रही कि रेफरल अस्पताल की ममता अर्चना व दूध खरीदने निकली महिला चांदमणि भारती वापस आ रही थी, तभी उनकी नजर पड़ी और उन लोगों ने महिला की मदद की और चादर से ढ़ककर प्रसव कराया और प्रशासन की मदद से ब्लेड व धागा मंगाकर नाभि को काटा गया, जिसके कारण जच्चा व बच्चा दोनों ही सुरक्षित रह गए और उन्हें अब अस्पताल में लाकर ट्रीटमेंट किया जा रहा है.
महिला ने सुनाई आपबीती
जब लोकल 18 की टीम महिला मुन्नी कुमारी से मुलाकात करने सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल पहुंची, तो उन्होंने पूरी आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि मेरा घर राज गंगापुर पड़ता है, जो यहां से जाने में महज 30 मिनट लगता है. लेकिन जाम के कारण मुझे यहां तक पहुंचने में करीब 3 घंटे से अधिक का वक्त लग गया, जिसके कारण मैं दर्द से परेशान हो गई और टोटो वाला मुझे यहीं उतारकर भाग गया. कोई साधन नहीं मिलने के कारण बच्चे का जन्म वहीं हो गया. इसके बाद मुझे अस्पताल लाया गया और यहां पर उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- निकिता बनी ‘साध्वी अरिष्ठ लब्धि’, करोड़ों की लग्जरी जिंदगी छोड़ घर से हुई विदा, अब वापस नहीं लौटेगी!
आए दिन लगता रहता है जाम
आपको बता दें कि सुल्तानगंज भागलपुर मुख्य मार्ग एनएच 80 का निर्माण किया जा रहा है. पिछले 2 साल से इसका निर्माण कार्य चल रहा है, बावजूद पूरी तरीके से निर्माण नहीं होने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है. घण्टो-घण्टो जाम लगा रहता है, जिसके कारण कई बार इमरजेंसी गाड़ियां निकलना तक मुश्किल हो जाती हैं. प्रशासन को कड़ी मशक्कत करने के बाद भी जाम को छुड़ाना मुश्किल होता है. इसकी वजह है कि आधी सड़क को बनाकर छोड़ दिया गया है, जिसके कारण जाम की समस्या बनी रहती है. बड़े वाहनों का आवागमन बाधित नहीं करने के कारण भी जाम की समस्या बनी रहती है. रविवार रात भी काफी अधिक जाम था और महिला समय पर अस्पताल नहीं पहुंची, तो सड़क के किनारे ही बच्चे को जन्म देना पड़ गया. एंबुलेंस तक को निकालना पड़े, तो कैसे निकाले, यह सोचने का विषय है. ऐसे में अगर मरीज का वाहन बीच मे फंस जाए, तो जान तक जा सकती है.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 14:17 IST