कटरा में घोड़ा-पिट्ठी और पालकी वालों का हंगामा, पुलिस से झड़प, दुकानें बंद

2 hours ago 1

कटरा. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के ‘रोपवे’ प्रोजेक्ट का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. हड़ताल के चौथे दिन सोमवार को भी कटरा के भवन मार्ग पर दुकानें बंद रखकर दुकानदारों ने ‘रोपवे’ प्रोजेक्ट का विरोध किया. दुकानदारों के साथ घोड़ा, पिट्ठी और पालकी वालों ने भी अपना काम बंद रखकर विरोध-प्रदर्शन का समर्थन किया. पंचायत पुराना दारूड के स्थानीय लोग भी दुकानदारों और मजदूरों के समर्थन में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि भवन मार्ग के बाणगंगा से लेकर मिल्कबार क्षेत्र तक की सभी दुकानें बंद रहीं. घोड़ा, पिट्ठी और पालकी मजदूरों की हड़ताल के चलते बुजुर्गों और बच्चों के साथ जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं ने पैदल ही यात्रा की.

वहीं, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर तक जाने वाले पैदल मार्ग पर प्रस्तावित ‘रोपवे’ प्रोजेक्ट के खिलाफ दुकानदारों और मजदूरों द्वारा निकाले गए मार्च के झड़प में तब्दील हो जाने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, मार्च के कटरा बेस कैम्प पर पहुंचने के बाद कुछ प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों के साथ एक घंटे की बातचीत के बाद जिला प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे मंदिर बोर्ड के अधिकारियों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया.

#WATCH | J&K | Pony and palanquin owners clasp a protestation against the Mata Vaishno Devi ropeway project, successful Katra

They (Pony and palanquin owners) called the protestation connected November 22 that continues till contiguous opposing ₹250-crore ropeway task betwixt Tarakote Marg and Sanji Chhat… pic.twitter.com/5iCCWw1fUU

— ANI (@ANI) November 25, 2024

इस बीच, अर्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र से भवन मार्ग तक श्रद्धालुओं के लिए बैटरी कार सेवा और हेलीकॉप्टर सेवा सुचारू रूप से चालू रही. हड़ताल के मद्देनजर दिव्यांगों, बुजुर्गों और महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी है. प्रदर्शनकारियों ने कटरा के मुख्य बस अड्डे पर भी प्रदर्शन किया, जिस वजह से यातायात भी बाधित हुआ. स्थानीय दुकानदारों और मजदूरों के प्रदर्शन के मद्देनजर मौके पर भारी सुरक्षा बल की भी तैनाती की गई है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि गोंडोला केबल कार को यहां पर न लगाया जाए. इस वजह से दुकानदार और मजदूर पिछले चार दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कटरा शहर में मार्च निकाला और धरना दिया. कटरा शहर, त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों का आधार शिविर है, जहां तीर्थयात्री ठहरते हैं. प्रदर्शनकारियों ने पहले 72 घंटे के बंद का आह्वान किया था, लेकिन रविवार देर रात इसे और 24 घंटे के लिए और बढ़ा दिया गया.

सोमवार के विरोध प्रदर्शन के दौरान उस समय तनाव बढ़ गया, जब प्रदर्शनकारियों के धरना देने के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक वाहन शहर से गुजरने का प्रयास कर रहा था. अधिकारियों ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और उन्होंने वाहन पर हमला कर उसका शीशा तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप से वाहन को पीछे हटाया गया, जिसके बाद झड़प हुई और इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ईंटें फेंकी और उनके साथ हाथापाई भी की.

अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कुछ पुलिसकर्मियों की कथित रूप से पिटाई भी की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रियासी) परमवीर सिंह ने बताया, “कानून-व्यवस्था की स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गयी है और हम हालात संभालने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारी इस मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे हैं.” प्रदर्शनकारी इस परियोजना को बंद करने या इससे प्रभावित होने वाले सभी लोगों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

दुकानदारों, खच्चर और पालकी मालिकों द्वारा बुलाए बंद 22 नवंबर को उस समय शुरू हुई थी, जब श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ताराकोट मार्ग और सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 250 करोड़ रुपये की ‘रोपवे’ परियोजना को अमल में लाने की योजना की घोषणा की थी. दुकानदारों और मजदूरों को डर है कि दो वर्ष में पूरी होने वाली इस परियोजना के कारण वे बेरोजगार हो जाएंगे.

Tags: Jammu kashmir, Mata Vaishno Devi, Vaishno Devi

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 21:21 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article