कन्नूर के एडीएम नवीन बाबू को दी गई अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि, बेटियों ने किया अंतिम संस्कार, भ्रष्टाचार का लगा था आरोप

3 hours ago 1
former Kannur ADM Naveen Babu  daughters performed last rites People paid Tearful tribute to him- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पूर्व एडीएम नवीन बाबू को दी गई अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

कन्नूर के पूर्व एडीएम नवीन बाबू को को की खुदकुशी मामले में सत्तारूढ़ दल सीपीएम ने कन्नूर जिला पंचायत अध्यक्ष पीपी दिव्या को पार्टी से निकाल दिया है। बता दें कि दिव्या ने हाल ही में नवीन बाबू के विदाई समारोह के दौरान उनकी सार्वजनिक तौर पर आलोचना की थी, जिसके एक दिन बाद ही नवीन बाबू ने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी थी। फेयरवेल स्पीच के दौरान दिव्या ने उन पर पेट्रोल पंप एनओसी के संबंध में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। एडीएम नवीन बाबू की खुदकुशी की खबर सुनकर कर कन्नूर के लोगों में आक्रोश फैल गया। वहीं विपक्षी दल यूडीएफ और भाजपा ने आरोप लगाया कि सीपीएम नेता पीपी दिव्या ने सत्ता के मद में चूर होकर नवीन बाबू को खुदकुशी के लिए मजबूर किया।

नवीन बाबू को बेटियों ने दी मुखाग्नि

बता दें कि जब इस मामले पर राजनीति तेज हुई तो सीपीएम के निर्देश पर पहले तो दिव्या ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया, जिसके बाद पार्टी से उन्हें बाहर निकाल दिया गया। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि नवीन बाबू के शरीर को मुखाग्नि देने से पूर्व अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां पथनमथिट्टा जिला कलेक्ट्रेट में मंत्रियों, वरिष्ठ नौकरशाहों और सहकर्मियों समेत सैकड़ों लोगों ने नवीन बाबू को श्रद्धांजलि दीं। उनका पार्थिव शरीर गुरुवार की दोपहर उनकी बेटियों द्वारा उन्हें मुखाग्नि दिए जाने से पूर्व अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। 

नवीन बाबू को याद कर रो पड़ीं पूर्व कलेक्टर

पथनमिट्टा की पूर्व कलेक्टर दिव्या एस. अय्यर की आखों में आंसू छलक आए और उन्होंने नवीन बाबू के साथ काम करने के अपने अनुभव को याद किया। अय्यर ने इस दौरान अपने आंसू को पोछते हुए पत्रकारों से बात की और कहा कि हमने एक परिवार के रूप में काम किया। नवीन बाबू के ऊपर लगे आरोपों पर मुझे विश्वास नहीं है। उन्होंने निस्वार्थ भाव से काम किया। वह एक विनम्र व्यक्ति थे। मैं इसके बारे में अधिक टिप्पणी नहीं कर सकती, क्योंकि मैं एक सरकारी कर्मचारी हूं। लेकिन जो कुछ भी हुआ वह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। 

Latest India News

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article