Haldwani News: उत्तराखंड के हल्द्वानी से घर में चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.हल्द्वानी शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी और उनकी पत्नी को उनकी नौकरानी ने सूप में नशीला पदार्थ पिलाकर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद गार्ड के पहुंचने तक नौकरानी अपने दो अन्य साथियों के साथ फरार हो गई.
नौकरानी ने ये क्या कर दिया?
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के प्रतिष्ठित किताब व्यापारी पूरन एंड संस के घर में उनकी नौकरानी ने भवन स्वामी दीपक अग्रवाल और उनकी पत्नी मीनाक्षी को सूप में नशीला पदार्थ पिलाकर उनके घर में चोरी कर डाली. चोरी की घटना के कुछ देर बाद नौकरानी अपने दो साथियों के साथ घर से निकल गई. गार्ड के घर में पहुंचने के बाद परिजनों को सूचना दी गई. जिसके बाद फौरन दीपक अग्रवाल और उनकी पत्नी मीनाक्षी को उपचार दिया गया. काफी देर बाद दोनों दंपत्ति होश में आए.
दिल्ली की एजेंसी से की गई थी हायर
जानकारी के मुताबिक बीते 12 नवंबर को हल्द्वानी के जाने माने व्यापारी के घर में उनके बेटे की शादी थी.उनका बेटा अपनी पत्नी के साथ हनीमून में गया हुआ है. घर में सिर्फ अग्रवाल दंपत्ति थे. नौकरानी को व्यापारी की बहन द्वारा दिल्ली की किसी प्राइवेट कंपनी से हायर कर हल्द्वानी भेजा गया था. नौकरानी ने ही अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घर में चोरी की. पुलिस ने अलमारी तोड़ने के लिए प्रयोग में लाए गए हथौड़े के साथ अन्य समान को भी अपने कब्जे में ले लिए है.
अभी चोरी की रकम और जेवरात का खुलासा नहीं हो पाया है. परिजनों के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि जिस कमरे में ज्यादा जेवराज और नगदी थी, उस लाकर को तोड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन तब तक गार्ड के आने से वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाए. गार्ड का नाम हरीश बताया जा रहा है, जिसके आते ही नौकरानी अपने दो अन्य साथियों के साथ फरार हो गई. फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने बताया कि अलमारी तोड़ने वाले हथियार और अन्य सामग्री जो वहां पर बिखरी थी, उसको अपने कब्जे में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें – झूठे आरोप में फंसे-862 दिन जेल में काटे…कोर्ट से मिली तारीख पर तारीख, तो खुद ही बन गए वकील
नौकरानी की तलाश कर रही पुलिस
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि बुजुर्ग दंपति मामले को मीडिया के सामने नहीं लाना चाहते, इसलिए अभी तक तहरीर भी नहीं दी है. व्यापारी के घर में चोरी की घटना को शातिर तरीके से अंजाम देने वाली नौकरानी फिलहाल फरार है. इसके बाद पुलिस ने अपनी खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सर्विलांस के माध्यम से नौकरानी की तलाश की जा रही है.
Tags: Haldwani news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 11:02 IST