ड्रैगन फ्रूट की खेती का यह तरीका जल्द दिलाएगा तरक्की
Dragon Farming: पिछले कुछ सालों से विदेशी फलों की मांग तेजी से बढ़ रही है. इन फलों में ड्रैगन फ्रूट भी शामिल है. जैसे-जैसे मांग बढ़ी वैसे-वैसे किसानों का रुझान भी इसकी खेती की तरफ बढ़ा है. कई किसान हैं जो ड्रैगन फ्रूट की खेती से तगड़ी कमाई कर रहे हैं. लोकल 18 से बात करते हुए कृषि विशेषज्ञ समझाते हैं कि ड्रैगन फ्रूट की खेती में क्या करें, कैसे करें और क्या न करें. इन बातों का ध्यान रख खेती करने पर आपको बंपर मुनाफा होगा.
पूरे विश्व में प्रसिद्ध है ड्रैगन फ्रूट
ड्रैगन फ्रूट जिसे भारत में कमलम भी कहा जाता है, इसका पौधा एक तरीके का क्लाइम्बिंग कैक्टस होता है. दुनियाभर में ये पिताया के नाम से मशहूर है. ये पूरी दुनिया में न सिर्फ अपने रंग और बनावट की वजह से मशहूर है, बल्कि इसके अनेकों स्वास्थ्य लाभ भी हैं भारत में ड्रैगन फ्रूट का आयात 2017 में 327 टन के साथ शुरू हुआ था, जो 2019 में 9,162 टन तक तेजी से बढ़ गया और 2020 और 2021 के लिए अनुमानित आयात लगभग 11,916 और 15,491 टन है.
सूखी जमीन पर भी जा सकता है उगाया
ड्रैगन फ्रूट की खेती के पहले साल में आर्थिक उत्पादन के साथ बहुत तेज प्रॉफिट देता है और पूरी तरह से बढ़िया उत्पादन तीन-चार साल में होता है. पौधों की उम्र लगभग 20 वर्ष होती है. पौधों को लगाने के दो साल के बाद औसत आर्थिक उत्पादकता एक एकड़ में 10 टन है. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की एक रिसर्च के अनुसार ड्रैगन फ्रूट की खेती में ज्यादा पानी की जरुरत नहीं होती और इसे सूखी जमीन में भी उगाया जा सकता है.
1 महीने में ही मिलने लगेगा लाभ
लोकल 18 से खास बात चीत में प्रसिद्ध कृषि विशेषज्ञ बाबू लाल मौर्य ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट कि खेती के लिए सबसे अच्छा तापमान 20-30 डिग्री सेल्सियस तक माना जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में गर्मियों में अक्सर तापमान काफी बढ़ जाता है. ऐसे में किसान अपनी ड्रैगन फ्रूट की फसल को गर्मी से बचाव के लिए नेट लगा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – बीटेक पास हैं ये किसान…नौकरी की जगह करते हैं इस चीज की खेती, घर बैठे हो रहा मुनाफा ही मुनाफा!
चाहे तो दस से 5 मिनट के लिए पेड़ों पर पानी का छिड़काव भी एक उपाय है. इससे तापमान कम हो जाएगा. उन्होंने बताया गया कि ड्रैगन फ्रूट की अगर अच्छे नस्ल की बीज लगाई जाए और नर्सरी पर ठीक से ध्यान दिया जाए तो न केवल उपज बेहतर होती है, बल्कि पहले ही लाभ मिलने लगता है. ड्रैगन फ्रूट ऐसे तो दो साल के बाद फल देता है. किंतु तरीका सही अपनाया जाए तो यह महज डेढ़ वर्षों में ही आपको लाभ देने लगेगा.
Tags: Agriculture, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 13:15 IST