नई दिल्ली. सीई इंफो सिस्टम्स लिमिटेड (MapMyIndia की पेरेंट कंपनी) के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई. मंगलवार, 3 दिसंबर को कंपनी के शेयरों में 8% की गिरावट आई. यह शेयर सोमवार को भी 4% की फिसला था. दरअसल, कंपनी के सीईओ रोहन वर्मा के इस्तीफे की घोषणा के बाद शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई है.
रोहन वर्मा ने तय किया है कि वह अपना एक अलग बिजनेस शुरू करेंगे. कंपनी के प्रबंधन ने मंगलवार को सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा कि कंज्यूमर बिजनेस को रोहन वर्मा के पर्सनल फंड चलाया जाएगा. नए वेंचर में MapMyIndia की 10% हिस्सेदारी होगी. कंपनी ने यह भी बताया कि MapMyIndia कंपल्सरी कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए नई कंपनी में ₹35 करोड़ का निवेश कर सकती है. मैपमाय इंडिया की 10 फीसदी हिस्सेदारी 10 लाख रुपये की होगी. नए व्यवसाय के लिए सालाना ₹30 करोड़ का कैश बर्न अनुमानित है, जिसे समय के साथ बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ठंडी पड़ी आईपीओ की आग! कोई नहीं पूछ रहा अब? एक्सपर्ट्स क्या बता रहे इसके पीछे की वजह?
शेयर का प्रदर्शन
मंगलवार को CE Info Systems के शेयर ₹1,545.3 पर ट्रेड कर रहे थे, जो हाल ही के शीर्ष ₹2,747 से 44% नीचे हैं. यह शेयर अब लिस्टिंग प्राइस ₹1,581 से नीचे आ गया है. हालांकि, यह इश्यू प्राइस ₹1,033 से अब भी ऊपर है. छह विश्लेषकों में से चार ने ‘खरीदारी’ की सिफारिश की है, जबकि दो ने ‘बेचने’ की सलाह दी है.
निवेशकों की चिंताएं
नए व्यवसाय में MapMyIndia की सीमित हिस्सेदारी और बढ़ती लागत ने निवेशकों को चिंतित किया है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि MapMyIndia से नए व्यवसाय में कोई धनराशि नहीं जाएगी. इस घोषणा के बाद शेयरों में आई गिरावट निवेशकों की अनिश्चितता को दर्शाती है. हालांकि, कंपनी के प्रबंधन ने गुणवत्ता बनाए रखने का भरोसा दिलाया है.
कैसा रहा आज का बाजार
आज शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी तेजी के साथ ही बंद हुआ. आज सेंसेक्स 578 अंक बढ़कर 80,826 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं. निफ्टी 50 में 168 अंक का उछाल दर्ज किया गया और यह 24444 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी पर आज अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, अडानी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक और एसबीआई सर्वाधिक कमाई वाले शेयर रहे. वहीं, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, एचडीएफसी लाइफ और सन फार्मा में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई.
Tags: Business news
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 15:45 IST