दीमक से परेशान किसान इन चीजों का करें इस्तेमाल, दीमक से तुरंत मिलेगा छुटकारा
सहारनपुर: सहारनपुर जनपद विभिन्न प्रकार की फसलों की खेती करने के लिए जाना जाता है लेकिन सहारनपुर का कुछ क्षेत्र दीमक मिट्टी से प्रभावित है. यहां के किसानों को फसल उगाने से पहले कई बार सोचना पड़ता है. साथ ही, फसलों में एक बार दीमक लगने से लगभग 50% फसल दीमक की वजह से खराब हो जाती है. किसान अपनी जमीन के दीमक को किस प्रकार से खत्म कर सकता है, उसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी व प्रोफेसर डॉक्टर आई.के. कुशवाहा ने कुछ उपाय बताए.
करें ये उपाय
वे कहते हैं कि सबसे पहले दीमक के घर को नष्ट करना चाहिए. उसके बाद दीमक के घर में मिट्टी का तेल या फिर मेटैरेजियम बिवेरिया का इस्तेमाल करना है. 2 किलोग्राम को 50 किलो गोबर की खाद में मिलाकर, साथ ही 2 किलो गुड़ मिलाकर इसे 6 से 7 दिन तक ढक कर रख दें. फिर इसे 6 बीघा खेत में बिखेरकर खेत की सिंचाई या जुताई कर दें. इससे खेत में आ रही दीमक की समस्या तुरंत खत्म हो जाएगी.
इन चीजों का करें इस्तेमाल
डॉक्टर कुशवाहा आगे बताते हैं कि दीमक हमारी मित्र कीट है, लेकिन वह अपना भोजन करने के लिए लकड़ियों को खाती है. दीमक एक पारिवारिक जीव है, जो मिट्टी का घर बनाकर रहती है. ये अक्सर खेत के किनारे, तालाब के किनारे और नदी के किनारे दिखाई देती है. दीमक की एक मादा होती है, जिसके सभी सेवक होते हैं. दीमक सुरंग के सहारे जमीन में चलती रहती है और फसलों को नुकसान पहुंचाती है.
सबसे पहले घर नष्ट करें
सबसे पहले किसानों को दीमक के घर को नष्ट करना है. जमीन वाली दीमक को खत्म करने के लिए, खेत में पानी चलाते वक्त एक बोतल में मिट्टी का तेल ट्यूबवेल के पास पानी की धारा पर बूंद के हिसाब से डालते रहें, जिससे जमीन में जाकर दीमक नष्ट होगी. या फिर मेटैरेजियम बिवेरिया का इस्तेमाल करें. आप इन दोनों में से कोई भी उपाय करके दीमक को खत्म कर सकते हैं. इसे होने से फसल को नुकसान होता है.
Tags: Agriculture, Local18, News18 uttar pradesh, Saharanpur news
FIRST PUBLISHED :
December 4, 2024, 13:55 IST