पीलीभीत. अगर आप भी एक इको टूरिस्ट हैं तो उत्तर प्रदेश के तराई से आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. अब लखनऊ से तराई के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई है. आज खीरी जिले की एक हवाई पट्टी पर पहली फ्लाइट लैंड हुई है. हवाई सेवा शुरु होने के बाद न केवल दुधवा वहीं पीटीआर और लखनऊ के बीच की दूरी और कम हो गई है. पर्यटन सत्र के दौरान हजारों की संख्या में सैलानी पीलीभीत टाइगर रिजर्व और दुधवा नेशनल पार्क आते हैं. वहीं हाल ही में तराई एलिफेंट रिजर्व की घोषणा भी की गई है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में इको टूरिज्म के लिहाज से पीलीभीत टाइगर रिजर्व और दुधवा नेशनल पार्क बहुत महत्वपूर्ण हैं. पर्यटन सत्र में हजारों की संख्या में सैलानी पीलीभीत टाइगर रिजर्व और दुधवा नेशनल पार्क आते हैं. वहीं हाल ही में पीलीभीत में तराई एलिफेंट रिजर्व की घोषणा भी की गई है. ऐसे में यह आंकड़ा लगातार बढ़ने की उम्मीद है. अब तक टूरिस्ट यहां पहुंचने के लिए सड़क व रेल मार्ग पर ही निर्भर थे. इसी को ध्यान में रखते हुए स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की ओर से लखनऊ से तराई एलिफेंट रिजर्व के बीच हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया था. लगभग एक साल बाद सोमवार को पहला 8 सीटर विमान पलिया में लैंड हुआ.
पीलीभीत में पर्यटन को लगेगा पंख
खीरी व पीलीभीत जिले आपस में सीमा साझा करते हैं. खीरी जिले के पलिया कस्बे में हवाई पट्टी बनाई गई है. लखनऊ से पलिया के बीच में हवाई सेवा शुरु होने से पीटीआर के पर्यटन को भी पंख लगेंगे. पीलीभीत जिला मुख्यालय व पलिया के बीच की दूरी तकरीबन 100 किलोमीटर है जिसे सड़क के जरिए तय करने में लगभग 3.30 घंटे का समय लगता है. वहीं अगर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के मुस्तफाबाद गेट की बात करें तो यह दूरी और कम हो जाती है.
Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 20:44 IST