कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में जवानों और नक्सलियों की बीच जमकर मुठभेड़ हुई. जवानों को इनपुट मिला था कि नक्सलियों की एक बड़ी टीम अबूझमाड़ इलाके में है. इसके बाद एसटीएफ, डीआरजी और बीएसएफ के जवान की टीम ऑपरेशन के लिए निकली. माड़ के जंगल में सुरक्षा बल के जवानों की नक्सलियों की बड़ी टीम को घेर लिया. इसके बाद दोनों तरफ से लगातार फायरिंग होती रही. इस ऑपरेशन में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है. इतना ही नहीं सर्चिंग के बाद इलाके से कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में 2 जवान घायल हो गए है.
दोनों जवानों का रेस्क्यू करने के लिए जगदलपुर से वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया. जवानों को एयर लिफ्ट कर इलाज के लिए रायपुर लाया गया है. दो घायल जवानों को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों जवान फिलहाल आईसीयू में है. डॉक्टरों कहा कहना है कि एक जवान की हालत गंभीर है, एक जवान स्थिर है. गोली लगने की वजह से पैर और अन्य हिस्सों में गहरी चोट आई है. जवानों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जा रहा है.
नक्सलियों की मौजूदी का मिला था इनपुट
मुठभेड़ कांकेर और नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर माड़ इलाके में हुई. सुरक्षाबल के जवानों को नक्सलियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था. इसके बाद टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया. इसकी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. फिर दोनों ओर से लगातार गोलीबारी शुरू हो गई.
नक्सलवाद मुक्त होगा बस्तर- डिप्टी सीएम साव
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद, डबल इंजन की सरकार अपने वादे के अनुरूप बस्तर को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में ठोस कार्रवाई कर रही है. हमारी सुरक्षा बल के जवान पूरी मुस्तैदी से सुदूर क्षेत्रों में भी जाकर नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं. बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि बस्तर को विकास की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. बस्तर के नौजवानों की प्रतीभा को निखारने के लिए और विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजना भी हमारी सरकार कर रही है. हम बस्तर के हित में हर मोर्चे पर काम कर रहे हैं ताकि बस्तर खुशहाल हो, समृद्ध हो और विकसित हो.
Tags: Chhattisgarh news, Kanker news, Police naxalite encounter
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 17:31 IST