उपयुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा
कांगड़ा. जिला कांगड़ा में आदर्श सौर ऊर्जा गांव के चयन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. ऐसे गांव आदर्श सौर ऊर्जा गांव की चयन की प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे, जिनकी जनसंख्या दो हज़ार से अधिक हो. जिला कांगड़ा में ऐसे पात्र गांवों की संख्या 43 है. इन पात्र गांवों में से एक सोलर माडल विलेज के रूप में चयनित किया जाएगा.
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की. डीसी ने बताया कि योजना के तहत जिले में एक माडल सोलर विलेज को चिन्हित कर उसे नवीकरणीय ऊर्जा गांव के तौर पर विकसित किया जाएगा. कांगड़ा जिला में 43 गांव को आदर्श सौर ऊर्जा गांव के चयन के लिए होने वाली प्रतिस्पर्धा के लिए प्रतिभागी गांव घोषित करने का निर्णय लिया है. उक्त गांवों में छह माह तक प्रतिस्पर्धा चलेगी.
उपरोक्त छह माह की अवधि के दौरान बिजली बोर्ड की ओर से उपदान पर ग्रिड कनेक्टिड रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित करने के लिए जागरूकता शिविरों के माध्यम से प्रेरित किया जाएगा. छह माह के भीतर इन 43 गांवों में से सबसे ज्यादा डिस्ट्रब्यूशन सोलर इंस्टालेशन करने वाले गांव को आदर्श सौर उर्जा गांव के लिए रूप में चयनित किया जाएगा. चयनित आदर्श सौर ऊर्जा गांव के विकास और गांव में हरित ऊर्जा के विस्तार के लिए सरकार एक करोड़ रुपए स्वीकृत करेगी.
गांवों की सूची तैयार
चयन के लिए जिला कांगड़ा के पात्र गांवों की सूची हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के कांगड़ा, देहरा और डलहौजी वृतों को उपलब्ध करवा दी गई है. उन्होंने अधिकारियों को माजल सोलर विलेज के चयन की प्रक्रिया को अपनी भूमिकाओं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. चयनित माडल सोलर विलेज के लिए सरकार द्वारा नामित ‘मॉडल सोलर विलेज कार्यान्वयन एजेंसी’ गांव को सोलर पावर्ड विलेज में बदलने के लिए एक डीपीआर विकसित कर उस पर काम करेगी.
ऑनलाइन आवेदन कर उठाएं योजना का लाभ
डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की छतों पर तीन किलोवाट तक की क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट पर सरकार द्वारा उपदान की सुविधा है. दो किलोवाट क्षमता तक बैंचमार्क कॉस्ट का 60 प्रतिशत अर्थात 33 हज़ार रुपए प्रति किलोवाट और अतिरिक्त एक किलोवाट पर बैंचमार्क कास्ट का 40 प्रतिशत अर्थात 19 हज़ार 800 रुपए की उपदान की सुविधा है. लोग स्वयं पीएम सुर्य घर के आनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर कर योजना का लाभ उठा सकते हैं.
Tags: Himachal news, Kangra News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 13:08 IST