महराजगंज जिले के नाम में छिपा है यह रहस्य, जानिए क्या कहते हैं इतिहासकार
महराजगंज जिला, उत्तर प्रदेश
महराजगंज: उत्तर प्रदेश का महराजगंज जिला अपने ऐतिहासिक महत्व और धरोहर के लिए जाना जाता है. महराजगंज अपनी भौगोलिक स्थिति की वजह से तो महत्वपूर्ण है ही साथ ही इसके नाम के पीछे के छिपे रहस्य भी इसे खास बनाते हैं. इतिहासकार ब्रजेश पाण्डेय ने लोकल 18 के साथ बातचीत के दौरान महराजगंज जिले के नाम और इसके ऐतिहासिक महत्व पर बहुत सी जानकारी दी है. ब्रजेश पाण्डेय बताते हैं कि महराजगंज का इतिहास बहुत पुराना है. यहां पहले कोलिय समुदाय के लोग रहते थे. इन दिनों वैसे भी महराजगंज जिला काफी चर्चा में बना हुआ है. इसके पीछे की वजह है कि यहां स्थित धारमौली में उत्खनन का काम चल रहा है.
जिले में लगे गंज शब्द का मतलब है बाजार
इतिहासकार ब्रजेश पाण्डेय बताते हैं कि महराजगंज जिले का एक पुराना इतिहास रहा है जो इसके बौद्धकालीन समय के इतिहास की ओर इशारा करता है. उन्होंने बताया कि पहले महराजगंज जिला गोरखपुर के अंतर्गत हुआ करता था जो बाद में अलग हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि यहां की भौगोलिक स्थिति बौद्धकालीन इतिहास की ओर संकेत करती हैं जिनमें यहां के जंगल, यहां के तत्कालीन स्थानीय निवासी और अन्य सभी इसके इतिहास को समृद्ध बनाते हैं.
उन्होंने बताया कि महराजगंज जिले में लगे “गंज” की बात करें तो इसका मतलब बाजार होता है. अन्य दूसरे जगहों के नाम में भी यह शब्द लगा होता है जो बाजार शब्द को और भी प्रासंगिक बनाते हैं.
तेजी से हो रहा महराजगंज जिले का विकास
यूपी के महराजगंज जिले की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर इसे सबसे अलग और खास बनाती है. यहां होने वाले धार्मिक त्योहारों और मेलों के आयोजन में भी काफी धूमधाम देखने को मिलती है, जिसमें लोग अपनी धार्मिक और ऐतिहासिक परंपराओं और संस्कृति को आगे बढ़ाते हैं. इसके साथ ही आज के समय में महराजगंज जिला विकास के क्षेत्र में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिले की शिक्षा के साथ–साथ स्वास्थ्य सेवाएं और बेसिक विकास में भी सुधार हो रहा है. इसके लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जनहितकारी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिले है और उनकी लाइफस्टाइल में सुधार हो.
Tags: Local18, Maharajganj News
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 15:17 IST