किताब में 2025 में आने वाली वैकेंसी और एग्जाम के बारे में जानकारी दी गई है.
बागेश्वर. उत्तराखंड राज्य में युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है. इन प्रयासों को सफल बनाने के लिए हर जिले में जिला सेवायोजन कार्यालय खोले गए हैं, जो युवाओं को रोजगार तक पहुंचाने के लिए गाइड करते हैं. इसी दिशा में बागेश्वर जिले में इस बार परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को गाइड करने के लिए ‘करियर मार्गदर्शिका’ नाम से एक बुक लॉन्च की गई है. लोकल 18 से बातचीत करते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चंद्र गोस्वामी बताते हैं कि इस किताब में साल 2025 में आने वाली वैकेंसी और एग्जाम के बारे में जानकारी दी गई है. इसके अलावा करियर ऑप्शन के बारे में भी बताया गया है.
करियर मार्गदर्शिका पुस्तक में बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चंद्र गोस्वामी और सीडीओ आरसी तिवारी ने प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति अपने अनुभव साझा किए हैं. पुस्तक की मदद से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को कई प्रकार से एग्जाम के लिए अप्लाई करने में मदद मिलेगी. सालभर होने वाले एग्जाम के कैलेंडर इस किताब में दिए गए हैं.
करियर गाइड बनेगी किताब
जिला सेवायोजन कार्यालय एवं करियर काउंसलिंग केंद्र की ओर से करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत प्रकाशित करियर मार्गदर्शिका किताब का विमोचन जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने किया. उन्होंने कहा कि यह पुस्तिका युवाओं को उचित मार्गदर्शन देने के साथ ही युवाओं को सही करियर विकल्प का चुनाव करने में भी मदद करेगी. पुस्तिका युवाओं के नए सालभर काम आएगी. इससे युवाओं को समय-समय पर आयोजित होने वाले एग्जाम के बारे में पता लग सकेगा.
किताब पर युवाओं की राय
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे और लाइब्रेरी में पढ़ रहे युवाओं से जब किताब के बारे में पूछा गया, तो उनका भी पुस्तिका को लेकर पॉजिटिव रिस्पांस था. उन सभी का कहना था कि पुस्तिका में बहुत अच्छा मैटेरियल कम पन्नों में उपलब्ध कराया गया है, जो कि उनके लिए काफी यूजफुल है. खासतौर पर इसमें आगामी परीक्षाओं के कैलेंडर के साथ जानकारी दी गई है, जो कि इसकी बेहतरीन बात है.
कैसे मिलेगी करियर मार्गदर्शिका?
बागेश्वर जिले में करियर मार्गदर्शिका पुस्तिका की हार्ड कॉपी जिला पुस्तकालय से निशुल्क प्राप्त की जा सकती है. इसकी सॉफ्ट कॉपी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय के इस व्हाट्सएप नंबर 6398970115 पर संपर्क कर सकते हैं. बेहतर भविष्य के लिए यह किताब युवाओं के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इससे 2025 में आने वाले एग्जाम के कैलेंडर ऑनलाइन सर्च करके नहीं निकालने पड़ेंगे.
Tags: Bageshwar News, Career Guidance, Job and career, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 15:24 IST