धर्मशाला. कांगड़ा जिला के बैजनाथ उपमंडल बैजनाथ के चार पंचायतों के 25 से अधिक लोगों को पीलिया ने चपेट में ले लिया है. स्वास्थ्य विभाग जानकारी मिलने के बाद हरकत में आ गया है और इन गांव में सर्वे शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार पीलिया के सबसे अधिक मामले गांधी ग्राम, गदियाड़ा, लगूं और कंदराल पंचायत के गांवों से संबंधित हैं.
पिछले दो सप्ताह से यह मामले सामने आ रहे हैं और उपचार के लिए लोग निजी चिकित्सकों के अतिरिक्त बैजनाथ और पपरोला आयुर्वेदिक अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. इस हालत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक के लिए लगातार प्रयास कर रहा है ताकि जायदा से जायदा जानकारी देकर लोगों को इससे बचाया जा सके.
बच्चे भी हो रहे ग्रस्त
बड़ी चुनौती छोटी बच्चों को लेकर मिल रही है अब तक की अगर बात की जाए तो 25 से अधिक मामले इस बीमारी के सामने आ चुके हैं. पीलिया के मरीज को ठीक होने में दो सप्ताह का समय लग रहा है. अधिकांश मरीजों की उम्र 10 से 20 वर्ष के बीच के हैं. बैजनाथ अस्पताल के एसएमओ डॉ. अरुण ने बताया कि पिछले सप्ताह पीलिया के मामले आए थे और अब यह रूटीन के हिसाब से हैं.
क्यो बोले बीएमओ
वहीं बीएमओ डॉ. दिलावर देओल ने बताया कि पीलिया के मामले आने की जानकारी मिलने के बाद लोगों को जागरूक करने के लिए टीमों को तैनात किया गया है और रोजाना रिपोर्ट ली जा रही है. यह जल जनित रोग है और लोगों को पानी उबाल कर पीना चाहिए.
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे बच्चों को जंक फूड और स्कूलों के बाहर मिलने वाले पेय पदार्थों के सेवन न करने दें.उन्होंने लोगों से बीमारी होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि से संपर्क करने का आग्रह किया है उन्होंने कहा कि परिजन बच्चों का विशेष ध्यान रखें.
Tags: Health and Pharma News, Himachal pradesh news, Kangra News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 12:03 IST