/
/
/
MP News: कांग्रेस की बैठक से हटी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी, जानें क्या है पूरा माजरा, बीजेपी ने कसा तंज
भोपाल. मध्य प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 22 नवंबर को विवादों की भेंट चढ़ गई. बैठक में उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति दिखाई दी, जब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी हटा दी गई. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में कई महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा होनी थी. यहां पार्टी ने कार्यकर्ताओं से यह भी पूछा कि वे संगठन में क्या करना चाहते हैं. हालांकि, इस बैठक से भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नदारद रहे. सिंघार की कुर्सी हटने की जानकारी लगते ही बीजेपी ने उस पर तंज कसना शुरू कर दिया.
बता दें, कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक में फैसला किया गया कि अब पार्टी में कॉर्पोरेट कम्पिनियों की तरह होगा डिमोशन-प्रमोशन होगा. इसके साथ ही पार्टी ने प्रदेश में मॉनिटरिंग पॉलिसी भी लागू कर दी. हर पदाधिकारी के काम का रिव्यू होगा. जो पदाधिकारी बेहतर काम करेगा उसे अच्छा प्रमोशन मिलेगा. लेकिन, अगर उसके काम में दम नहीं दिखाई दिया, तो उसकी जिम्मेदारी बदल दी जाएगी. इसे लेकर प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि हर 6 महीने में पदाधिकारियों के कामकाज की रिव्यू मीटिंग होगी. इसके साथ ही पार्टी ने कार्यकारिणी के सदस्यों को एक गूगल फॉर्म भी दिया है. इसमें उन्हें अपनी पूरी जानकारी देनी होगी. इसमें वे संगठन की मजबूती के लिए नए सुझाव भी देंगे. इसके अलावा वे इस फॉर्म में यह भी बताएंगे कि पदाधिकारी संगठन में क्या काम करने की इच्छा रखते हैं.
बीजेपी ने कसा तंज
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी हटते ही बीजेपी ने तंज कसा. बीजेपी ने कहा, ‘ये होता है कुर्सी का खेल. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हटवाई नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी. सिंघार जी कुछ समझ में आया? प्रदेश में आप भले ही कांग्रेस को मजबूत करने का प्रयास करें, लेकिन आपके ही लोगों ने आपकी कुर्सी पहले खिसकाई फिर बाहर पटकवा दी. पार्टी में आपका कितना सम्मान है शायद ये तस्वीर देखकर आपको समझ में आ गया होगा. सिंघार इस बैठक में न आकर चाहे कितनी भी नाराजगी जाहिर कर लें, लेकिन जीतू पटवारी को उससे रत्तीभर फर्क नहीं पड़ता. जीतू के लिए जैसे पार्टी गई तेल लेने, वैसे ही उमंग सिंघार की कुर्सी भी गई तेल लेने!’
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 16:36 IST