Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 12:40 IST
कानपुर में मौसम में बदलाव जारी, सुबह हल्की ठंडक और दोपहर में तेज धूप. तापमान 9.02 से 28.02 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना नहीं.
कानपुर का मौसम
कानपुर: महानगर में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह हल्की ठंडक रहती है, जबकि दोपहर में तेज धूप निकलने से गर्मी का अहसास होता है. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 28.02 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.02 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सापेक्षिक आर्द्रता (रिलेटिव ह्यूमिडिटी) अधिकतम 93% और न्यूनतम 40% तक रह सकती है. हवा की गति 1.7 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी और दिशा दक्षिण-पूर्व होगी.
तेज धूप और हल्की ठंडक का असर
सुबह 10 बजे के बाद से तेज धूप खिलने लगती है, जिससे दिन में गर्मी का एहसास होता है. हालांकि सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक अब भी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
बारिश की संभावना नहीं
फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते आने वाले दो दिनों में हल्के बादल छा सकते हैं. मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस. एन. सुनील पांडे के अनुसार, तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी. अगले एक-दो दिनों में तापमान में हल्की कमी देखी जा सकती है. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
किसानों के लिए सलाह
मौसम के बदलाव को देखते हुए किसानों को अपनी फसलों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है. सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक के चलते ग्रामीण और कृषि क्षेत्रों में ठंड से बचाव के उपाय जरूरी हैं.
Location :
Kanpur Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 12:40 IST