Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 03, 2025, 15:35 IST
Nainital News: मनीष ने लोकल 18 से कहा कि उन्हें बचपन से ही गाने का काफी शौक था, जिसके चलते उन्होंने रामगढ़ से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली में शास्त्रीय संगीत सीखा. इसके बाद उन्होंने देशभर में कई ...और पढ़ें
नैनीताल के मनीष की आवाज हर किसी को लुभाती है.
नैनीताल. उत्तराखंड प्रतिभाओं से समृद्ध प्रदेश है. यहां के लोग खेल, कला, विज्ञान समेत तमाम क्षेत्रों में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. कई ऐसी प्रतिभाएं भी हैं, जो अपने हुनर को तराश रही हैं. अक्सर आपने शाम के समय नैनीताल की माल रोड में एक युवक को नए और पुराने गीत गाते हुए सुना होगा. बेहद सुरीली आवाज और अपने गाने के अंदाज से मशहूर यह शख्स हैं रामगढ़ निवासी मनीष, जो पिछले दो साल से नैनीताल की सड़कों के किनारे शाम के समय लाइव म्यूजिक के माध्यम से पर्यटकों का मनोरंजन कर रहे हैं और नैनीताल की खूबसूरत वादियों में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं. मनीष अक्सर शाम के समय नैनीताल की सड़कों पर आपको मुकेश, मोहम्मद रफी, किशोर के गाने गाते दिख जाएंगे.
मनीष ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि उन्हें बचपन से ही सिंगिंग का काफी शौक था. यही वजह है कि रामगढ़ से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली में शास्त्रीय संगीत सीखा. जिसके बाद देशभर में कई स्टेज शो किए लेकिन उनका मकसद था खुद की पहचान बनाना और लोगों के बीच रहकर अपनी कला का प्रदर्शन करना. मनीष बताते हैं कि उन्होंने फाइन आर्ट का कोर्स भी किया है. वह एक कुशल आर्टिस्ट भी हैं. वह नैनीताल में शाम के समय माल रोड, पंत पार्क, चाट पार्क क्षेत्र में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. उनके गाने पर्यटक भी काफी पसंद करते हैं. मनीष ने कहा कि उनके परिवार का भरण-पोषण भी उनके इस काम से होता है.
गानों पर झूमने लगते हैं सैलानी
नैनीताल निवासी रक्षित साह ने लोकल 18 से कहा कि वह रोजाना शाम के समय जब माल रोड में घूमने निकलते हैं, तो अक्सर मनीष को गाते हुए सुनते हैं और कुछ देर उनके पास रुककर उनके गानों का आनंद लेते हैं. उन्हें मनीष की आवाज काफी पसंद है और सैलानी भी उन्हें सुनना पसंद करते हैं. काफी बार पर्यटक भी उनके गानों पर झूमते हुए नजर आते हैं.
Location :
Nainital,Uttarakhand
First Published :
February 03, 2025, 15:35 IST
नैनीताल पर छाया मनीष की आवाज का जादू, लाइव म्यूजिक मतलब फुल एंटरटेनमेंट