सोशल मीडिया पर आपको कुछ और देखने को मिले या फिर न मिले, मेट्रो में हो रही नौटंकी का वीडियो तो जरूर ही मिल जाएगा। हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता हुआ मिल ही जाता है जो मेट्रो या फिर उसके प्लेटफॉर्म का होता है। कभी सीट के लिए लड़ते हुए लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी मेट्रो के अंदर ही क्रिंज रील बनाने वालों का वीडियो वायरल होता है। कभी गाली-गलौज करने वालों का वीडियो वायरल होता है तो कभी मेट्रो के अंदर भीख मांगते और नियम की धज्जियां उड़ाते लोगों का वीडियो वायरल होता है। हर दिन कुछ न कुछ मेट्रो का वायरल होता हुआ मिल ही जाता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की दो हैंडल में अपने दोनों हाथों को फंसाए हुए खड़ी है। उसका वीडियो बनाने वाली उसकी दोस्त भी हंस रही है और वो भी हंस रही है। शुरूआत में तो कुछ समझ में नहीं आता है मगर कुछ देर बाद लड़की जब ड्रामा शुरू करती है तो सब कुछ समझ में आने लगता है। फिल्मों में जैसे नजर आता है कि किसी मुजरिम को हथकड़ी पहनाकर जेल में खड़ा करते हैं और मारते हुए पूछताछ करते हैं, लड़की उसी सीन का नकल कर रही है। लड़की इस दौरान पूरा नौटंकी करती है जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी रिएक्ट किया है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @veejuparmar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दिल्ली मेंट्रो में नॉर्मल दिन।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख 62 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इनके मां बाप कुछ नहीं बोलते क्या? दूसरे यूजर ने लिखा- मेट्रो को क्या बनाकर रखा है इन लोगों ने। तीसरे यूजर ने लिखा- मतलब हद है यार। चौथे यूजर ने लिखा- पढ़े लिखे लोग ऐसे वीडियो क्यों बनाते होंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा- मां बाप का नाम डुबाती हुई कन्या।
ये भी पढ़ें-
ये जुगाड़ भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए, वायरल Video देख आप कहेंगे- 'वाह क्या बात है'