Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 20:08 IST
मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के पंजीयन प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाया है. किसान अब अपने नजदीकी 71 पंजीयन केंद्रों पर जाकर या एमपी किसान एप के जरिए घर बैठे पंजीयन क...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 71 पंजीयन केंद्रों पर किसानों को मिलेगी सुविधा.
- मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे भी कर सकते हैं पंजीयन.
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी से होगा वेरिफिकेशन.
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले सहित पूरे राज्य में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है. किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने जिले में 71 पंजीयन केंद्र बनाए हैं. यहां किसान निशुल्क पंजीयन करवा सकते हैं. हालांकि, जो किसान केंद्रों तक नहीं पहुंच सकते, वे ऑनलाइन माध्यम से भी पंजीयन कर सकते हैं.
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी भारत सिंह जमरे ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसान 31 मार्च 2025 तक पंजीयन करवा सकते हैं. इसके लिए सहकारी समितियां, एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर और एमपी किसान एप जैसे विभिन्न माध्यम उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत कार्यालय और तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र, सहकारी समितियों और विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर किसानों का निशुल्क पंजीयन करा सकते है.
इतना मिल रहा है गेहूं का समर्थन मूल्य
रबी और खरीफ फसलों के पंजीयन के लिए सरकार ने किसानों को एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजने की व्यवस्था की है. इस साल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है, जबकि मंडी में गेहूं की कीमत 2600 रुपए से 3175 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच रही है. किसानों को फसल बेचने के लिए आधार नंबर को पंजीयन से लिंक कराना अनिवार्य किया गया है.
आधार और खसरे में होना चाहिए एक ही नाम
भारत सिंह जमरे बताते है कि पंजीयन के दौरान किसान का आधार कार्ड में दर्ज नाम और भू-अभिलेख (खसरा-खतौनी) में दर्ज नाम एक जैसा होना चाहिए. अगर इनमें कोई अंतर होता है, तो इसका सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जाएगा. आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरिफिकेशन या बायोमेट्रिक डिवाइस से पहचान की जाएगी.
घर बैठे करें पंजीयन
अब किसानों को पंजीयन कराने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहने की जरूरत नहीं है. वे घर बैठे मोबाइल ऐप के जरिए भी पंजीयन कर सकते हैं.
1. सबसे पहले Google Play Store से एमपी किसान एप डाउनलोड करें.
2. ऐप को ओपन करके लॉगिन करें और आवश्यक जानकारी भरें.
3. ई-उपार्जन ऑप्शन को खोलें और अपनी फसल का विवरण दर्ज करें.
4. यदि फसल का विवरण सिस्टम में मैच नहीं करता तो पटवारी से गिरदावरी करवा सकते हैं.
5. अंत में, आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज कर सत्यापन पूरा करें.
फसल विवरण अपडेट करने का विकल्प
अगर किसान की फसल का विवरण सिस्टम में उपलब्ध नहीं है तो वे संबंधित पटवारी से गिरदावरी करवा सकते हैं. उसके बाद फसल का सत्यापन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जा सकता है.
Location :
Khargone,Madhya Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 20:06 IST
किसानों को अब नहीं लगाना पड़ेगा केंद्र का चक्कर! घर बैठे करें रजिस्ट्रेशन