Last Updated:February 03, 2025, 18:12 IST
Bollywood Actress connected Rekha and Sridevi: 'रेखा और श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली सुंदरी मैं हूं' जब एक मशहूर एक्ट्रेस का इंटरव्यू एक मैग्जीन में छपा था, तब उनके स्टेटमेंट की काफी आलोचना हुई थी. लोग उन्हे...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- एक्ट्रेस ने रेखा-श्रीदेवी पर बयान को गलत बताया.
- एक्ट्रेस ने कहा, 'मैग्जीन में छपा बयान उनका नहीं था.'
- एक्ट्रेस अब सिनेमा से दूर हैं, हालांकि विवादों में उनका नाम आता रहा है.
नई दिल्ली: श्रीदेवी और रेखा जब अपने करियर के पीक पर थीं, जब एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हिट-पे-हिट देकर सफलता की सीढ़ियां बड़ी तेजी से चढ़ रही थीं. साउथ सिनेमा में पहली हिट के बाद उन्हें लोग देवी की तरह पूजने लगे थे. नतीजतन, उन पर घमंडी होने के आरोप लगने लगे. 90 के दौर में उनका एक मैग्जीन में इंटरव्यू छपा, जिसमें लिखा था कि रेखा और श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली सुंदरी मैं हूं.’
एक्ट्रेस सालों से फिल्मों से दूर हैं और अब एक संन्यासी की तरह जीवन गुजार रही हैं. हम ममता कुलकर्णी की बात कर रहे हैं, जिन्होंने ‘आप की अदालत’ में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बेबाक सवालों के जवाब दिए. उनसे जब श्रीदेवी और रेखा को लेकर छपे उनके स्टेटमेंट के बारे में पूछा गया, तो वे बोलीं, ‘यह सरासर गलत है. उस वक्त स्टारडस्ट-सिनेब्लिट्स नाम की मैग्जीन होती थी. उस दौर में काफी विवाद होते थे.’
एक्ट्रेस का विवादों से पुराना नाता
ममता कुलकर्णी ने याद करते हुए कहा, ‘उस वक्त सिने ब्लिट्स नाम की मैग्जीन आती थी. एक पत्रकार थे, जिनका नाम नहीं लेना चाहती. उनकी उस स्टार के साथ शत्रुता रही होगी. जब वह सीधा-सीधा नहीं कह सके तो लिखा कि ममता ने कहा कि रेखा नालायक है. मेरे साथ ऐसा ही एक मामला हुआ था. मैंने फट से रेखा जी को फोन किया और कहा कि रेखा जी 5 दिन बाद सिने ब्लिट्स में मेरा इंटरव्यू आने वाला है और उसमें जो भी लिखा है, वो मैंने नहीं कहा. वो लाइन्स मेरी नहीं हैं.’
ममता कुलकर्णी संन्यासी का जीवन जी रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@neelikhan786)
ड्रग्स तस्करी में आया था नाम
ममता कुलकर्णी के किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर बनने पर काफी विवाद हुआ. पूर्व एक्ट्रेस को इतनी बड़ी पदवी दिए जाने पर बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम सरकार ने भी सवाल उठाए, जिसकी मूल वजह उनके पिछले विवाद हैं. ममता कुलकर्णी का 2016 में ड्रग्स तस्करी में नाम सामने आया था. वे अब आरोपों से बरी हैं, हालांकि उनसे महामंडलेश्वर की पदवी छीन ली गई है.
First Published :
February 03, 2025, 18:12 IST
'श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं...' एक्ट्रेस ने सालों बाद बयान पर दी सफाई