Last Updated:February 03, 2025, 20:43 IST
SSC CPO PET/PST Result 2024 : एसएससी सीपीओ फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें शामिल हुए अभ्यर्थी अपने नतीजे आयोग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
SSC CPO PET/PST Result 2024 : कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सेंट्रल पुलिस ऑर्गनाइजेशन एग्जाम (SSC CPO) 2024 के फिजिकल एंड्यूरेंस व फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एसएससी सीपीओ पीईटी और पीएसटी 2024 का आयोजन 14 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 के बीच किया गया था. इसमें शामिल हुए अभ्यर्थी अपने नतीजे आयोग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
एसएससी सीपीओ पीईटी/पीएसटी परीक्षा दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, एसएसबी और आईटीबीपी में विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में आयोजित की गई थी. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि SSC CPO PET/PST अनिवार्य है, लेकिन यह क्वालीफाइंग नेचर का है. परीक्षा में कोई अंक नहीं दिए गए हैं.
SSC CPO 2024 : ऐसे चेक करें PET/PST रिजल्ट
- सबसे पहले एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- अब इसके रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
- यहां “CPO PET/PST Result 2024” लिंक मिलेगा.
- अब पीडीएफ डाउनलोड करके इसमें अपना रोल नंबर सर्च करें.
SSC CPO 2024 Tier 2 : सीपीओ टियर-2
पीईटी/पीएसटी में सफल होने वाले उम्मीदवार अगले चरण में शामिल होने के पात्र होंगे. अगला चरण टियर-2 परीक्षा है. यह लिखित परीक्षा है. एसएससी सीपीओ टियर-2 परीक्षा में अंग्रेजी भाषा और समझ पर केवल एक पेपर होता है, जो 200 अंकों का होगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 20:43 IST