Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 03, 2025, 20:54 IST
House Making Tips: मकान बनाते समय नक्शे का अहम योगदान रहता है. नक्शा बनाते वक्त कई चीजों का रखना होता है. एक्सपर्ट के मुताबिक एक घर में जरूरत के हिसाब की सारी चीज मौजूद होनी चाहिए. अगर ज्वाइंट या सिंगल फैमिली ह...और पढ़ें
घर बनाने से पहले कर लें यह सारी तैयारी
हाइलाइट्स
- घर का नक्शा बनाते समय सही साइजिंग और लोकेशन का ध्यान रखें.
- ज्वाइंट या सिंगल फैमिली के हिसाब से नक्शा बनवाएं.
- खिड़कियों की सही प्लेसमेंट से रोशनी और हवा का प्रवाह अच्छा रहेगा.
जमुई. कहा जाता है कि लोग अपने जीवन में केवल एक बार ही घर बनवाते हैं. ऐसे में घर बनाते समय लोग काफी सावधानी भी बरतते हैं. लोग इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं कि कहीं उनके घर का नक्शा ना खराब हो जाए तथा उनके घर की सूरत ही बिगड़ जाए. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर का नक्शा बनाने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
पिछले पंद्रह वर्षों से मकान निर्माण का कार्य कर रहे राजाराम साव बताते हैं कि घर बनाने से पहले उसका नक्शा तैयार किया जाता है और नक्शे में कई सारी चीजों का ध्यान रखना अत्यंत जरूरी है. उन्होंने बताया कि सही प्लानिंग के बिना घर में जगह की कमी, वेंटिलेशन की समस्या या अन्य दिक्कतें हो सकती है. घर का नक्शा बनवाते समय कमरे, बाथरूम, किचन, बालकनी और पार्किंग की सही साइजिंग और लोकेशन तय करना जरूरी होता है.
नक्शा बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान
राजाराम साव ने बताया कि एक घर में हमारी जरूरत के हिसाब की सारी चीज मौजूद होनी चाहिए. अगर हम ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं, तब घर का नक्शा उसी हिसाब से बनवाना चाहिए. अगर हम सिंगल फैमिली में रहते हैं तो घर का नक्शा उस हिसाब से बनवाना चाहिए. उन्होंने बताया कि एक घर में बेडरूम से लेकर हॉल, किचन, बाथरूम, पूजा घर, गेस्ट रूम, बालकनी जैसी चीज अत्यंत जरूरी है. घर के मुख्य दरवाजे से लेकर घर के बैक एंट्री तक की सभी चीज बिल्कुल हिसाब से तय होनी चाहिए. तभी वह घर पर्फेक्ट तरीके से बन पाता है.
खिड़कियों का सही प्लेसमेंट भी है जरूरी
राजाराम साव ने बताया कि घर में एक स्टडी रूम, स्टोर रूम और गेस्ट रूम भी होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त जगह उपलब्ध हो. खिड़कियों की सही प्लेसमेंट से घर में रोशनी और हवा का अच्छा प्रवाह बना रहेगा. नक्शा बनवाते समय वास्तु शास्त्र या आधुनिक इंटीरियर डिजाइनिंग के अनुसार चीजों को सेट किया जा सकता है ताकि घर ना सिर्फ खूबसूरत दिखे बल्कि रहने के लिहाज से भी आरामदायक हो.
इस तरह कर सकते हैं घर का डिजाइन
राजाराम ने बताया कि आमतौर पर एक बेडरूम का साइज 12×12 फीट या 12×14 फीट रखा जाता है, ताकि पर्याप्त जगह मिल सके. किचन का साइज 8×10 फीट या 10×12 फीट रखा जा सकता है, वहीं बाथरूम कम से कम 6×8 फीट का होना चाहिए. अगर ड्राइंग रूम और डाइनिंग एरिया को मिलाकर बनाया जा रहा है तो इसका साइज 14×16 फीट या 16×20 फीट होना चाहिए. बालकनी कम से कम 4 फीट चौड़ी होनी चाहिए और अगर कार पार्किंग की जरूरत है तो इसका साइज 10×15 फीट या उससे अधिक हो सकता है.
First Published :
February 03, 2025, 20:54 IST