Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 03, 2025, 20:41 IST
गुमला शहर के थाना रोड पर लुधियाना सेल में ठंड में आई कमी के चलते ब्रांडेड वूलन कपड़ों की महासेल लगी है. यहां ब्लेजर, भालू स्वेटर और अन्य गर्म कपड़े मात्र 100 रुपए में मिल रहे हैं. बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के ...और पढ़ें
ठंड में आई कमी को लेकर यहां मिल रहा है मात्र 100 रुपए में ब्लेजर से भालू स्वेटर
हाइलाइट्स
- लुधियाना सेल में वूलन कपड़ों की भारी छूट मिल रही है.
- सिर्फ 100 रुपए में ब्रांडेड ब्लेजर, स्वेटर, जैकेट मिल रहे हैं.
- 25 फरवरी तक सेल चलेगी.
गुमला: गुमला में ठंड थोड़ी कम होने लगी है, लेकिन सुबह और शाम अब भी ठंड का अहसास बना हुआ है. ऐसे में अगर आप ब्रांडेड और स्टाइलिश वूलन कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है. गुमला शहर के थाना रोड, बहरा दुकान के पास लुधियाना सेल में सिर्फ 100 रुपए में ब्रांडेड वूलन कपड़ों की महासेल लगी हुई है.
लुधियाना सेल के संचालक मो. शौकीन ने बताया कि ठंड कम होने की वजह से कपड़ों पर भारी छूट दी जा रही है. पहले यही कपड़े 500 रुपए या उससे ज्यादा में बिक रहे थे, लेकिन अब ब्रांडेड ब्लेजर, स्वेटर, जैकेट और अन्य वूलन कपड़े मात्र 100 रुपए में उपलब्ध हैं. यहां हर आयु वर्ग के लिए गर्म कपड़ों का शानदार कलेक्शन मौजूद है.
यहां हर दिन नए कलेक्शन के साथ गर्म कपड़ों की अच्छी वैरायटी मिल रही है. पहले यही कपड़े 500 रुपए में बिकते थे, लेकिन अब ठंड थोड़ी कम होने की वजह से सिर्फ 100 रुपए में ब्रांडेड ब्लेजर, भालू स्वेटर और अन्य वूलन कपड़े मिल रहे हैं.
ये ब्रांडेड कपड़े हैं उपलब्ध
बच्चों के लिए स्वेटर,जैकेट,पैंट, पजामा आदि मौजूद हैं. साथ ही महिलाओं के लिए वूलन टॉप, हाई नेक, नाइट ड्रेस पजामा, वन पीस, शॉर्ट ब्लेजर, लॉन्ग ब्लेजर गर्म लोअर, लेडीज प्लाजो, टॉप, लॉन्ग आदि है. वहीं, पुरुषों के लिए जैकेट, बंडी, वूलन शर्ट, लोअर, पजामा आदि उपलब्ध हैं.
कपड़ों की क्वालिटी और स्टाइल
यहां पर मिलने वाले कपड़े न सिर्फ गर्म और आरामदायक हैं, बल्कि ये स्टाइलिश और ट्रेंडी भी हैं. खास बात यह है कि हर कपड़ा बेहतरीन क्वालिटी, आकर्षक रंगों और नए डिजाइनों में उपलब्ध है.
इस दिन तक रहेगा महासेल?
लुधियाना सेल रोजाना सुबह 9:30 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहती है. यह 25 फरवरी तक जारी रहेगी. हालांकि, जिस तरह से लोगों की भीड़ उमड़ रही है, उसे देखकर लगता है कि यह सेल जल्द खत्म हो सकती है.
Location :
Gumla,Jharkhand
First Published :
February 03, 2025, 20:41 IST