Last Updated:February 03, 2025, 21:00 IST
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट आई, S&P 500 1.4% और डाउ जोन्स 1% गिरा. भारतीय बाजार भी प्रभावित, सेंसेक्स 319.22 अंक गिरकर 77,186.74 पर बंद हुआ.
हाइलाइट्स
- ट्रंप के टैरिफ से अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट.
- S&P 500 1.4% और डाउ जोन्स 1% गिरा.
- भारतीय सेंसेक्स 319.22 अंक गिरकर 77,186.74 पर बंद.
नई दिल्ली. अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, कनाडा और मैक्सिको से आयात पर जो अतिरिक्त टैरिफ लगाया है उसका असर उल्टा होता दिख रहा है. ट्रंप के टैरिफ को लेकर चिंताएं सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों को नुकसान पहुंचा रही हैं, क्योंकि संभावित व्यापार युद्ध की आशंका से दुनियाभर के वित्तीय बाजार गिर रहे हैं.
S&P 500 शुरुआती कारोबार में 1.4% गिर गया, जबकि एशिया और यूरोप के शेयर बाजारों में भी इसी तरह की गिरावट देखी गई. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 9:35 बजे पूर्वी समयानुसार 435 अंक या 1% गिर गया, और नैस्डैक कंपोजिट 1.8% नीचे था.
ये भी पढ़ें- गर्मी से पहले भर लो अडानी पावर का स्टॉक! अभी इतनी है कीमत फिर भाग जाएगा 32% ऊपर
क्या-क्या गिरा?
केवल अमेरिकी कंपनियों के शेयर ही नहीं गिरे, बल्कि बिटकॉइन से लेकर मैक्सिकन पेसो तक सब कुछ गिरा. वॉल स्ट्रीट पर, सबसे तेज गिरावट बिग टेक और अन्य कंपनियों में देखी गई, जो उच्च ब्याज दरों से सबसे अधिक प्रभावित हो सकती हैं.
महंगाई को लेकर चिंता
चिंता यह है कि ट्रंप के टैरिफ से किराने का सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सभी प्रकार के बिलों की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिससे अमेरिकी मुद्रास्फीति दर पर दबाव बढ़ेगा, जो तीन साल पहले अपने चरम पर पहुंचने के बाद से धीमी हो रही है. लगातार उच्च या बढ़ती मुद्रास्फीति फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों में कटौती करने से रोक सकती है, जो उसने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सितंबर में शुरू की थी.
डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज शुरुआती कारोबार में 276.5 अंक या 0.62% गिरकर 44,268.15 पर आ गया. S&P 500 शुरुआती कारोबार में 70.9 अंक या 1.17% गिरकर 5,969.65 पर आ गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट शुरुआती घंटी में 412.1 अंक या 2.10% गिरकर 19,215.375 पर आ गया.
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के कारण भारतीय बाजार की हालत भी आज खस्ता ही रही. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 319.22 अंक यानी 0.41 प्रतिशत गिरकर 77,186.74 अंक पर बंद हुआ. इसके साथ ही सेंसेक्स में पांच सत्रों से जारी तेजी थम गई. कारोबार के दौरान एक समय यह 749.87 अंक गिरकर 76,756.09 अंक पर आ गया था.
(भाषा के इनपुट के साथ)
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 21:00 IST