Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 03, 2025, 20:57 IST
Agriculture News : अररिया जिले के किसान अब गेहूं की बजाय मक्का की खेती में रुचि दिखा रहे हैं. किसान मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि गेहूं की खेती कम लागत और मेहनत में 120 दिनों में तैयार हो जाती है.
अररिया जिले के ये किसान गैंहू की खेती से सीजन में करते हैं एक लाख रुपए की कमाई <
हाइलाइट्स
- अररिया के किसान गेंहू की खेती से 1 लाख कमाते हैं.
- गेंहू की फसल 120 दिनों में तैयार होती है.
- गेंहू की खेती में कम लागत और मेहनत लगती है.
अररिया : बिहार के अररिया जिले में पहले यहां के किसान बड़े पैमाने पर गैंहू की खेती करते थे बता दें कि अब यहां के अधिकतर किसान मक्का की खेती की प्रति रूचि देखना शुरू कर दिए हैं. यही वजह है कि अब अररिया जिले के कम ही किसान गेहूं की खेती करते हैं. यहां के एक किसान जो की अपने 3 एकड़ जमीन पर गेंहू की खेती करते हैं. उन्होंने बताया कि सीजन में लगभग 1 लाख रुपए की कमाई करते हैं. आइए जानते हैं उन किसानों से गेहूं की खेती की सारी जानकारी विस्तार से जानिए.
अररिया जिले के किसान मनोज कुमार शर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि इस सीजन में अपने 3 एकड़ जमीन पर गेंहू की खेती लगाए है. उन्होंने बताया कि गेंहू की खेती में कम मेहनत लगता है, उन्होंने बताया कि गेंहू की खेती कम लागत और कम समय में तैयार हो जाता है. हालांकि इसमें मक्का की खेती की तरह ज्यादा मुनाफा कमाई नहीं होती है फिर भी गेहूं की खेती यहां के किसान के लिए बहुत ही अच्छा फसल है.
120 दिनों में तैयार हो जाता है गेहूं की फसल
अररिया जिले के किसान मनोज कुमार शर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया गेंहू की फसल महज 120 दिनों में तैयार हो जाता है. उन्होंने बताया कि गेंहू की खेती कम लागत और कम समय में तैयार हो जाता है. उन्होंने बताया कि इसमें कम मेहनत भी लगता है. उन्होंने बताया कि इसमें कम सिंचाई से भी काम चलता है.
दो से तीन सिंचाई जरूरी
अररिया जिले के किसान मनोज कुमार शर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि गेंहू की फसल में कम-से-कम दो सिंचाई बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि आप चाहें तों तीन सिंचाई भी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसमें जैविक एवं रसायनिक खाद भी कम ही डाले जाते हैं. अररिया जिले के किसान मनोज कुमार शर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि तीन एकड़ जमीन पर गेंहू की खेती से लगभग 01 लाख रुपए की कमाई करते हैं.
First Published :
February 03, 2025, 20:57 IST
गेहूं के लिए जरूरी हैं दो से तीन सिंचाई, हर पानी पर डालें खाद, जानें तरीका