Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 03, 2025, 21:04 IST
Giridih News: गिरिडीह के डुमरी प्रखंड में 50 बेड का नया मल्टी स्पेशलिस्ट सरकारी अस्पताल बन रहा है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. 3 करोड़ की लागत से बन रहा यह फुल्ली एयर कंडीशनर अस्पताल अगले 4 महीनों में त...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- डुमरी में 50 बेड का मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बन रहा है.
- अस्पताल 3 करोड़ की लागत से 6 हजार स्क्वायर फीट में बनेगा.
- अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं और 24 घंटे स्पेशलिस्ट डॉक्टर होंगे.
गिरिडीह. गिरिडीह के डुमरी प्रखंड में एक नया सरकारी अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. यह अस्पताल 50 बेड का होगा और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा. वर्तमान में डुमरी में एक रेफरल अस्पताल है, लेकिन उसमें कई जरूरी सुविधाओं की कमी है. इसी कारण यहां के लोगों को इलाज के लिए धनबाद, बोकारो या रांची जाना पड़ता है. नया अस्पताल डुमरी रेफरल अस्पताल परिसर में ही बनाया जा रहा है.
यह अस्पताल 3 करोड़ की लागत से 6 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्रफल में बनकर तैयार होगा. माना जा रहा है कि अगले 4 महीनों में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. इस अस्पताल के बन जाने से डुमरी और आसपास के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी.
मल्टी स्पेशलिटी सुविधा
यह एक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल होगा, जिसमें अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी. अस्पताल का निर्माण भवन निर्माण निगम रांची के द्वारा किया जा रहा है. यह हॉस्पिटल पूरी तरह एयर कंडीशनर होगा.
मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे विभिन्न विभाग
अस्पताल में कई विभागों के डॉक्टर मौजूद रहेंगे, जैसे: गायनोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोस्कोपी ऑपरेशन, जनरल वार्ड, इमर्जेंसी वार्ड, आईसीयू, आर्थोपेडिक, यूरोलॉजी. अस्पताल में 24 घंटे स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसमें कार्डियोलॉजी, न्यूनोटोलॉजी, स्पेशल सर्जन, स्त्री रोग, शिशु रोग, और लेप्रोस्कोपी जैसी सुविधाएं भी होंगी.
लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
इस बारे में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि डुमरी में बन रहा यह नया 50 बेड का अस्पताल कई तरह की सुविधाओं से लैस होगा. इसके बन जाने से न केवल डुमरी के लोगों को बल्कि आसपास के गांवों के लोगों को भी लाभ मिलेगा. अब इलाज के लिए उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Location :
Giridih,Jharkhand
First Published :
February 03, 2025, 21:04 IST