Ravindra Jadeja ODI Wickets: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार प्लेयर्स रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा खेलते हुए नजर आएंगे। वनडे सीरीज में तीन मुकाबले होंगे। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से भारतीय टीम के पास तैयारी का अच्छा मौका है। कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट अहम टूर्नामेंट से पहले सही टीम संयोजन तलाश करना चाहेंगे। वनडे सीरीज में ही रवींद्र जडेजा के पास दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
टिम साउदी को पीछे करने का सुनहरा मौका
रवींद्र जडेजा ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 197 वनडे मुकाबलों में कुल 220 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें वह दो बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं। अब अगर वनडे सीरीज में वह दो विकेट और ले लेते हैं, तो वह सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने के मामले में टिम साउदी को पीछे कर देंगे। साउदी के नाम वनडे क्रिकेट में कुल 221 विकेट दर्ज हैं।
200 वनडे खेलने की हासिल कर सकते हैं उपलब्धि
दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा ने अभी तक भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में कुल 197 मुकाबले खेले हैं। अब अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के हर मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं, तो वह भारत के लिए 200 वनडे मैच खेलने का कीर्तिमान बना देंगे। वह भारत के लिए 200 या उससे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले कुल 15वें प्लेयर बनेंगे। भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 463 वनडे मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं।
भारत के लिए जीत चुके चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब
रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए साल 2009 में वनडे में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने दमदार प्रदर्शन से टीम में अपनी परमानेंट जगह बना ली। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे हैं। उन्होंने अभी तक 197 वनडे मैचों में 2756 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वह 220 वनडे विकेट भी ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही हिटमैन की टॉप-10 में होगी एंट्री, लेकिन राहुल द्रविड़ हो जाएंगे बाहर
IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स के प्लेयर ने कप्तान अय्यर के लिए खोला दिल, तारीफ में कही ये बात