Last Updated:February 03, 2025, 23:31 IST
Amritsar Grenade Attack: पुलिस कमिश्नर ने थाने पर ग्रेनेड हमले को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे हर किसी को ग्रेनेड हमला बताते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
हाइलाइट्स
- पुलिस ने ग्रेनेड हमले की अफवाह को खारिज किया.
- फतेहगढ़ बाईपास पुलिस चौकी पर हमला, जांच जारी.
- अमरजीत सिंह ने कहा, हमले के उद्देश्य की जांच हो रही है.
अमृतसर. अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास पर स्थित एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया गया. सूत्रों के अनुसार, किसी ने पुल के ऊपर से पुलिस स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड फेंका. इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. हमले के बाद पुलिस ने चौकी पर ताला लगा दिया और पूरे पुलिस स्टेशन को अस्थायी रूप से खाली कर दिया गया.
ग्रेनेड हमले की सूचना मिलते ही स्पेशल स्टेट ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) के अधिकारी अमरजीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि यहां पर ग्रेनेड हमला हुआ है, इसके बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. जब उनसे पूछा गया कि क्या ग्रेनेड यहीं से फेंका गया था, तो पहले उन्होंने इसे स्वीकार किया, लेकिन बाद में कहा कि उन्हें इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है और जांच की जा रही है.
अमरजीत सिंह ने कहा कि फिलहाल पुलिस इस हमले के उद्देश्य और उसके पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है और जांच के बाद ही कोई ठोस जानकारी दी जाएगी. पुलिस की जांच टीम मौके पर हैं और हमले के कारणों को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है.
वहीं, फतेहगढ़ बाईपास पुलिस चौकी के बाहर कथित विस्फोट पर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा, “यह अफवाह है. वे हर चीज को ग्रेनेड हमला कहते हैं… अगर यह ग्रेनेड विस्फोट था, तो पास की दीवार में चिप भी क्यों नहीं लगी?… सड़क का सतही हिस्सा थोड़ा गड़बड़ा गया है और हम इसकी जांच कर रहे हैं… मैं सभी से अपील करता हूं कि अफवाहें न फैलाएं अन्यथा हम कार्रवाई करेंगे… अभी तक कुछ नहीं मिला है.’ अभी अपराध स्थल का दौरा करना बाकी है…”
इससे पहले, नौ जनवरी को अमृतसर जिले में गुमटाला पुलिस चौकी के बाहर ग्रेनेड से हमला हुआ था. पुलिस ने तब किसी धमाके से इनकार किया था और दावा किया था कि यह ‘कार रेडियेटर’ में हुए धमाके की आवाज थी, लेकिन बाद में हकीकत सामने आई. इस घटना के बाद आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने इस आतंकवादी हमले की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिम्मेदारी ली थी.
Location :
Amritsar,Punjab
First Published :
February 03, 2025, 23:31 IST