राजस्थान के झुंझुनूं जिले के एक निजी स्कूल में छठी कक्षा के छात्र से मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि आदर्श इंग्लिश एकेडमी में संस्था प्रधान के पति ने छात्र को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा, क्योंकि उसने स्कूल में मारवाड़ी भाषा में बातचीत की थी। इस घटना में छात्र का दायां अंगूठा फ्रैक्चर हो गया और उसे शारीरिक दंड के रूप में मुर्गा बनाकर चक्कर भी लगवाए गए।
डरा-सहमा घर पहुंचा छात्र, परिजनों में आक्रोश
परिजनों के अनुसार, जब छात्र घर पहुंचा तो वह डरा हुआ था और दर्द से कराह रहा था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे सिर्फ इसलिए मारा गया, क्योंकि उसने अपनी मातृभाषा में बात की थी। जब परिवार ने उसके हाथ की हालत देखी तो तत्काल उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां जांच में उसके अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।
घटना से आक्रोशित परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे और विरोध जताया। स्कूल प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए उन्होंने संस्था प्रधान से जवाब मांगा। मामले को बढ़ता देख संस्था प्रधान ने परिजनों से माफी मांग ली, जिसके चलते अब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।
पहले भी हो चुकी है मारपीट, स्कूल पर उठे सवाल
छात्र के चाचा ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उसके साथ ऐसी घटना हुई हो। पहले भी दो-तीन बार स्कूल में उसे पीटा गया था, लेकिन तब बात इतनी गंभीर नहीं थी। इस बार मारपीट से छात्र को गंभीर चोट आई, जिससे परिजन बेहद आहत हैं।
(रिपोर्ट- अमित शर्मा)
ये भी पढ़ें-
"मैं हूं पत्नी", पति की शादी रोकने के लिए जयमाला स्टेज पर चढ़ गई महिला, फिर जो हुआ....VIDEO
"हम सरकार में हैं", नितेश राणे के फिर बिगड़े बोल, विशिष्ट समुदाय को दी चेतावनी- ढूंढकर अंदर भेजेंगे