Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 03, 2025, 23:33 IST
Best saree Collection In Giridih: गिरिडीह के बाजार में शादी के सीजन में शिफॉन, सिमर और सिल्क साड़ियों का खास क्रेज है. ये हल्की, सॉफ्ट और स्किन-फ्रेंडली साड़ियां 1200 से 5000 रुपये तक मिलती हैं. सूरत, अहमदाबाद,...और पढ़ें
Wedding peculiar saree
हाइलाइट्स
- गिरिडीह में शिफॉन, सिमर और सिल्क साड़ियों का क्रेज बढ़ रहा है.
- दुकानदार नीरज कुमार की दुकान में 500 से 5000 रुपये तक की साड़ियां उपलब्ध हैं.
- सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता और दिल्ली से मंगाई जाती हैं साड़ियां.
गिरिडीह. शादी का समय चल रहा है. ऐसे में महिलाएं अपनी तैयारियों में जुटी रहती हैं. इस खास मौके के लिए वे कई तरह की ब्यूटी टिप्स अपनाने के साथ-साथ अपने लुक्स को भी निखारने पर ध्यान देती हैं. लेकिन अब नई ड्रेस के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. डिजाइनर साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है. इन साड़ियों में कई तरह की क्वालिटी और डिज़ाइन्स उपलब्ध हैं.
गिरिडीह के बाजार में कई तरह की खूबसूरत साड़ियां मिल रही हैं. वैसे तो यहां कई प्रकार की साड़ियां उपलब्ध हैं, जिनमें बनारसी, सिल्क, जिमिचुक, शिफॉन और सिमर शामिल हैं. महिलाओं को सभी तरह की साड़ियां पसंद आ रही हैं, लेकिन हाल के दिनों में शिफॉन, सिमर और सिल्क साड़ियों को लेकर खास क्रेज देखा जा रहा है.
शिफॉन और सिमर साड़ियों का बढ़ता क्रेज
शिफॉन और सिमर साड़ियां हल्की और मुलायम होती हैं, जिससे इन्हें गर्मी या किसी भी मौसम में आराम से पहना जा सकता है. ये साड़ियां स्किन-फ्रेंडली होती हैं और पहनने में बिल्कुल भी चुभती नहीं हैं. कीमत की बात करें तो 1200 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की साड़ियों का कलेक्शन बाजार में उपलब्ध है. ये साड़ियां गिरिडीह के अल्कापुरी स्थित दुकानों में आसानी से मिल जाती हैं.
दुकानदार नीरज कुमार ने दी जानकारी
लोकल18 से बात करते हुए दुकान के मालिक नीरज कुमार ने बताया कि उनकी दुकान में 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की बेहतरीन साड़ियों का कलेक्शन मौजूद है. इसमें डेली यूज से लेकर शादी और पार्टी के लिए भी खास साड़ियां उपलब्ध हैं. नीरज कुमार ने कहा कि वे अपनी दुकान में क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करते और केवल अच्छे कपड़े ही रखते हैं.
सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता और दिल्ली से मंगाई जाती हैं साड़ियां
नीरज कुमार ने बताया कि वे सारा सामान सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता और दिल्ली से मंगवाते हैं. उनकी दुकान सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहती है. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर कई तरह की साड़ियां उपलब्ध हैं, लेकिन शिफॉन, सिमर और सिल्क साड़ियों की डिमांड सबसे अधिक है क्योंकि ये सॉफ्ट और हल्की होती हैं, जिससे महिलाएं इन्हें लंबे समय तक पहनकर भी आराम महसूस करती हैं.
Location :
Giridih,Jharkhand
First Published :
February 03, 2025, 23:33 IST