Agency:Local18
Last Updated:February 03, 2025, 23:40 IST
Whitefield news: काडुगोडी के एक घर में रखे सेकंड हैंड फ्रिज में अचानक आग लगने से लगभग 80 प्रतिशत सामान जलकर खाक हो गया. फ्रिज दो साल पहले खरीदा था.
सोचिए, आप अपने घर में आराम से बैठे हों और अचानक किसी चीज से आग लग जाए. ऐसा ही हुआ आज दोपहर को, जब व्हाइटफील्ड के काडुगोडी मेन रोड पर एक घर में फ्रिज में अचानक आग लग गई. जैसे ही आग लगी, घर में मौजूद तीन युवतियों ने तुरंत उसे बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी जल्दी फैल गई कि वे इसे काबू नहीं कर पाईं. कुछ ही मिनटों में घर के अंदर का लगभग 80 प्रतिशत सामान जलकर खाक हो गया.
आग से नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सामान सब राख!
फ्रिज में आग लगने से घर में काफी नुकसान हुआ. हालांकि, खुशखबरी यह है कि इस हादसे में कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. घर में मौजूद तीनों महिलाएं सुरक्षित रहीं, लेकिन उनका सारा सामान जलकर राख हो गया. इसमें उनके कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान, और बहुत सी अन्य चीजें शामिल थीं. इस घटना को काडुगोडी पुलिस थाने के क्षेत्र में दर्ज किया गया.
फायर ब्रिगेड ने कैसे आग बुझाई?
आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के सही समय पर पहुंचे और अपनी मेहनत से आग को पूरी तरह से बुझा लिया. अगर वे समय पर नहीं पहुंचते, तो नुकसान और बढ़ सकता था.
क्या था फ्रिज का रोल?
घर में यह सेकंड हैंड फ्रिज था, जिसे युवतियों ने दो साल पहले खरीदा था. इस फ्रिज में आग लगने के बाद पूरी घर की स्थिति गंभीर हो गई. इस घटना से यह साफ होता है कि पुरानी चीजों को ठीक से चेक करके ही इस्तेमाल करना चाहिए. खासकर, इलेक्ट्रॉनिक सामान में आग लगने का खतरा ज्यादा होता है.
कार और बाइक में भी लगी आग!
जैसे ही घर में आग बुझाई गई, कुछ घंटे बाद लालबाग मेट्रो स्टेशन के पास एक और घटना घटी. वहां एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई. कार के पास खड़ी बाइक भी इस आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गई. यह घटना बसवनगुडी ट्रैफिक पुलिस थाने के इलाके में हुई.
आग लगने के बाद क्या हुआ?
इस घटना में भी कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दोनों वाहन जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. इस घटना से भी यह समझ में आता है कि वाहन और अन्य चीजों की नियमित जांच और देखभाल कितनी जरूरी होती है.
पुलिस और फायर ब्रिगेड कर रहे जांच
दोनों घटनाओं के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम जांच कर रही है कि आग लगने के असली कारण क्या थे. इससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
February 03, 2025, 23:40 IST