Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 03, 2025, 20:49 IST
जोधपुर पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान के तहत 40 लाख के 154 मोबाइल बरामद किए और 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया. डीसीपी राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में यह सफलता मिली.
मोबाइल को बरामद करने के बाद मालिकों को सौंपने से उनके चेहरे खिल उठे. महंगी कीमतो
हाइलाइट्स
- जोधपुर पुलिस ने 40 लाख के 154 मोबाइल बरामद किए.
- साइबर शील्ड अभियान में 15 आरोपी गिरफ्तार.
- डीसीपी राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में सफलता मिली.
जोधपुर:- पुलिस कमिश्नरेट की पश्चिम टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नया इतिहास रचा है. आरोपी तो आरोपी, मगर अब जनता बड़ी संख्या में मोबाइल ढूंढ निकालने का काम भी किया है. मोबाइल को बरामद करने के बाद मालिकों को सौंपने से उनके चेहरे खिल उठे. महंगी कीमतों के 150 से अधिक मोबाइल पुलिस ने 1 महीने में बरामद करने का काम किया. 40 लाख रुपए की कीमत के यह मोबाइल बताए जा रहे हैं.
गुमशुदा मोबाइल को ढूंढने में पुलिस की गंभीरता से जनता में और अधिक पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है. डीसीपी राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पीड़ितों द्वारा मोबाइल गुम हो जाने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसपर पुलिस ने एफआईआर के आधार पर गहन पड़ताल की. 1 महीने में पुलिस की टीम ने साइबर शील्ड अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए मोबाइल बरामद किए.
परिवादियों को लौटाए गए मोबाइल
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अभियान साइबर शील्ड में साइबर सेल पश्चिम और जिला पश्चिम के पुलिस थानों द्वारा 154 मोबाइल बरामद कर परिवादियों को लौटाये गये, जिनकी अनुमानित कीमत 40 लाख रूपए है. पुलिस आयुक्त जोधपुर राजेन्द्र सिंह व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशान्त भारद्वाज के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम और साइबर अपराध प्रकरणों/परिवादों के त्वरित निस्तारण और साइबर जागरूकता के प्रचार-प्रसार हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान साइबर शील्ड में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिला पश्चिम साइबर सेल औऱ समस्त थानाधिकारी जिला पश्चिम को कार्यवाहियां करने हेतु निर्देशित किया गया.
इतने मोबाइल और अन्य उपकरण बरामद
दर्ज 04 प्रकरणों में 15 मुलजिमान गिरफ्तार किए गए, तब जाकर उनके कब्जे से 01 कम्प्यूटर सेट प्रिन्टर, 10 क्रेडिट कार्ड, 37 एटीएम कार्ड, 57 सिम कार्ड, 63 मोबाइल, 01 बायोमैट्रिक फिंगर मशीन, 02 लाख 85 हजार रूपये और 01 कार आई-20 बरामद किये गये. इसके अलावा पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी द्वारा साइबर अपराधियों से 02 कार (01 क्रेटा व 01 सिफ्ट) व 02 बाईक पुलिस एक्ट में जब्त की गई.
अभियान के तहत की गई कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान साइबर शील्ड के तहत जिला पश्चिम के पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी, बासनी और भगत की कोठी द्वारा 4 प्रकरण दर्ज कर 15 मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया. खातों के स्टेटमेंट के आधार पर 7 करोड़ का फ्रॉड करना पाया गया. प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त नम्बरों के आधार पर पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी व भगत की कोठी द्वारा साइबर सेल पश्चिम की सहायता से 2 कॉल सेंटरों पर कार्यवाही की गई, जिसमें 2 पुरुष और 11 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया.
साइबर शील्ड अभियान के दौरान साइबर पुलिस पोर्टल पर कार्य करते हुए अभियान के दौरान कुल 22 लाख इक्कीस हजार 39 रुपए साइबर फ्रॉड शिकायतों में पीड़ितों को रिफण्ड करवाए हैं. कुल 45 लाख 39 हजार 5 सौ 24 रुपए होल्ड करवाए हैं, जिन्हें पीड़ितों को रिफण्ड करवाने की प्रक्रिया जारी है. अभियान के दौरान कुल 2306 शिकायतों का निस्तारण किया गया और अभियान अवधि के दौरान 311 प्राप्त नई शिकायतों में से 151 शिकायतों का निस्तारण कर 1 प्रकरण दर्ज किया गया.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 20:49 IST