Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 03, 2025, 18:09 IST
इस जानवर का गोबर छोटी जगहों पर या विशेष फसलों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है. इसमें नाइट्रोजन की मात्रा बहुत अच्छी होती है. इसका उपयोग करके फसल की पैदावार और पौधों के स्वास्थ्य को बढ़ा सकते हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- भेड़ और बकरी का गोबर पौधों के लिए लाभदायक है.
- गंधहीन और कीड़े आकर्षित नहीं करता.
- उर्वरक बनाने के दो तरीके बताए गए हैं.
पश्चिम चम्पारण. रासायनिक उर्वरकों के बजाय जैविक उर्वरकों के उपयोग से मिट्टी का पीएच बेहतर हो सकता है. जैविक उर्वरक मिट्टी की सेहत को बनाए रखने में मदद करते हैं. जानकारों की मानें तो, भेड़ और बकरी के गोबर (पिलेट्स) का इस्तेमाल आम तौर पर पौधों के लिए उर्वरक के रूप में किया जाता है, क्योंकि इसमें खेत की खाद और गाय की गोबर से तैयार कम्पोस्ट खाद की तुलना में अधिक पोषक तत्व पाए जाते हैं. ऐसे में किसान बकरी और भेड़ के गोबर से बनी उर्वरक का उपयोग करके फसल की पैदावार और पौधों के स्वास्थ्य को बढ़ा सकते हैं.
25 वर्षों से कार्यरत कृषि विशेषज्ञ रविकांत पांडे बताते हैं कि भेड़ और बकरी की बीट से आमतौर पर पौधे नहीं जलते हैं, इसके अलावा गाय या भैंस के गोबर की तरह कीड़े भी आकर्षित नहीं होते हैं. गंधहीन होने के साथ-साथ ये मिट्टी के लिए बेहद लाभदायक होती है.
इन दो तरीकों से करें खाद का निर्माण
रविकांत बताते हैं कि भेड़ या बकरी के पिलेट्स को इकट्ठा करके उसे खेत में डालने से पहले गड्ढों में सड़ने के लिए रख दिया जाता है. सड़ने के बाद आप उसका इस्तेमाल उर्वरक के रूप में कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस विधि द्वारा तैयार उर्वरक में मूत्र में मौजूद पोषक तत्व बर्बाद हो जाते हैं.
दूसरी विधि: इस विधि से उर्वरक बनाने के लिए भेड़ और बकरियों को रात भर खेत में एक जगह पर बांध कर रखना है. सुबह सवेरे ब्लेड हैरो या कल्टीवेटर की सहायता से उनके मूत्र और मल को अच्छी तरह से मिट्टी में मिलाया जाता है. इस प्रकार से तैयार उर्वरक में पोषक तत्वों की मात्रा अधिक होती है.
उच्च होती है नाइट्रोजन की मात्रा, फसलों के लिए बेहतर
भेड़ और बकरी के गोबर के बारे में बात करते हुए पशु वैज्ञानिक डॉ. रंजन कुमार ने लोकल 18 को बताया कि भेड़ का गोबर खाद के रूप में बहुत प्रभावी है, लेकिन इसकी उपलब्धता सीमित होती है. इसमें नाइट्रोजन की मात्रा बहुत अच्छी होती है, जो फसलों के लिए बहुत लाभदायक है. भेड़ का गोबर छोटी जगहों पर या विशेष फसलों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है.
Location :
Bettiah,Pashchim Champaran,Bihar
First Published :
February 03, 2025, 18:09 IST
खाद का बाप है इस पशु का गोबर, नाइट्रोजन इतना ज्यादा कि फसल बन जाए सोना