अंबरनाथ: महाराष्ट्र के अंबरनाथ में सोमवार दोपहर को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां उधार दिए पैसे को वापस मांगने पर एक शख्स ने अपनी महिला मित्र की हत्या कर दी। महिला ने शख्स को 2.5 लाख रुपये उधार दिए थे। उसके पति भी नहीं थे और वह अपनी बेटी के साथ रह रही थी। महिला ने अपने दोस्त को कहा कि वह उसके उधार के पैसे वापस दे दे या फिर उससे शादी कर ले। इस बात पर दोनों में विवाद हुआ और शख्स ने महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बेटी के साथ रहती थी महिला
मिली जानकारी के अनुसार, अंबरनाथ के बरकुपाड़ा भोईर चाल इलाके में एक-दूसरे के बगल में रहने वाले सीमा कांबले और राहुल भिंगारकर दोस्त थे। पति के चले जाने के बाद सीमा अपनी 13 साल की बेटी के साथ अकेली रह रही थी। बच्चों की देखभाल करने वाली सीमा ने राहुल को दोस्ती के नाम पर 2.5 लाख रुपये उधार दिए थे, लेकिन वह पैसे वापस नहीं कर रहा था। इस पर सीमा ने निर्णय लिया और राहुल से कहा कि या तो मुझसे शादी कर लो या फिर मेरे पैसे लौटा दो। इस दुविधा में खुद को फंसता हुआ देख राहुल ने आखिरकार सीमा को जान से मारने का फैसला कर लिया।
विवाद के बाद की हत्या
इस बीच सीमा सोमवार दोपहर को अंबरनाथ स्टेशन के भीमनगर इलाके में साईंबाबा मंदिर के बगल की सीढ़ियों पर राहुल से मिली। इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस हुई। तभी राहुल ने सीमा पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से हमले के बाद राहुल मौके से फरार हो गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल सीमा को लोगों ने उठाकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। सीमा के पेट, पैर और मुख्य रूप से छाती में गहरा घाव हुआ था, इस वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं राहुल भिंगारकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। (इनपुट- सुनील शर्मा)
यह भी पढ़ें-
51 साल का लुटेरा दूल्हा! विधवा महिलाओं को फंसाकर करता है शादी, फिर गहने-रुपये लेकर फरार
MP के शिवाबाबा मंदिर में है चमत्कारी पत्थर, एक उंगली से उठाने की है मान्यता; देखें Video