Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 03, 2025, 15:38 IST
Haridwar: ज्योतिषीय गणना के अनुसार रवि पुष्य योग बहुत ही खास होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दौरान किए गए धार्मिक काम तो ज्यादा फल देते ही हैं साथ ही इस समय ली गई औषधि भी असाध्य रोगों से छुटकारा दिलाने में मदद कर...और पढ़ें
रवि पुष्य योग में औषधि देने से 100 प्रतिशत रिजल्ट
हाइलाइट्स
- रवि पुष्य योग में ली गई औषधि से असाध्य रोगों में आराम मिलता है.
- रवि पुष्य योग में धार्मिक कार्य करने से विशेष फल मिलता है.
- रवि पुष्य योग में सभी 12 राशियों को विशेष लाभ मिलता है.
हरिद्वार. ज्योतिष शास्त्र में अनेक योगों का वर्णन किया गया है. हर रोज अलग-अलग योगों का आगमन होता रहता है जिससे जातकों को बहुत से चमत्कारी लाभ मिलते हैं. ज्योतिष शास्त्र में इनका वर्णन विस्तार से मिलता है. सभी योगों को दो भाग, अच्छे और बुरे में विभाजित किया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी योगों में कुछ खास योग ऐसे भी होते हैं जो व्यक्ति के जीवन को बहुत अधिक प्रभावित करते हैं. इन सभी योगों में रवि पुष्य योग सबसे खास और विशेष लाभ देने वाला बताया गया है जिसका आगमन संयोग से होता है.
ऐसे बनता है रवि पुष्य योग
रवि पुष्य योग के बारे में ज्यादा जानकारी लोकल 18 को देते हुए उत्तराखंड हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि सभी योगों में रवि पुष्य योग सबसे खास होता है. इस योग में कोई भी धार्मिक अनुष्ठान, धार्मिक कार्य, सफलता पाने के लिए किया गया काम, रोगों से मुक्ति पाने के लिए किया गया काम, सभी में 100 प्रतिशत परिणाम मिलता है.
रवि पुष्य योग का आगमन सहयोग से होता है. जिस दिन रविवार को पुष्य नक्षत्र का आगमन होता है उस दिन रवि पुष्य योग बनता है जिससे सभी 12 राशियों के जातकों को विशेष फल मिलता है. ज्योतिष शास्त्र में कुल 28 नक्षत्र का वर्णन किया गया है. लगभग 27 दिनों में एक बार एक नक्षत्र का आगमन होता है.
रवि पुष्य योग में सभी रोगों से मिलता है छुटकारा
रवि पुष्य योग में धार्मिक कार्य करने का सबसे अधिक महत्व होता है. अगर किसी को असाध्य रोग जैसे कैंसर, लीवर की समस्या, पेट संबंधी बीमारी या अन्य गंभीर रोग है तो उसे रवि पुष्य योग में जड़ी बूटी से तैयार औषधि दी जाए तो 100% अच्छा परिणाम मिलता है. वैदिक पंचांग के अनुसार इस योग में औषधि लेने से सभी शारीरिक रोग जड़ से खत्म हो जाते हैं और व्यक्ति निरोगी होकर अपना जीवन सरलता के साथ व्यतीत करता है. साथ ही इस योग में अगर कोई धार्मिक अनुष्ठान या धार्मिक कार्य किया जाता है तो व्यक्ति को सकारात्मक परिणाम मिलते हैं.
Location :
Hardwar,Uttarakhand
First Published :
February 03, 2025, 15:38 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.