Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 18:23 IST
Aligarhs AM darzi: हर जिले, शहर और गांव-कस्बे में कई ऐसे फेमस टेलर होते हैं जहां अन्य दुकानों की तुलना में ज्यादा भीड़ लगती है. इसी तरह अलीगढ़ के एक टेलर हैं जिन्होंने अलीगढ़ से निकलकर मुंबई और दिल्ली तक अपनी अ...और पढ़ें
अलीगढ़ के इस दर्जी के बॉलीवुड सहित क्रिकेट जगत के कई सेलिब्रिटीज़ हैं दीवाने
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ शहर ताला और तालीम के लिए प्रसिद्ध है. यहां के लोगों में टैलेंट की कमी नही है. कई लोगों के पास तो ऐसे-ऐसे हुनर हैं कि क्रिकेट जगत से लेकर फिल्मी दुनिया तक के लोग उनके टैलेंट के दीवाने हैं. उन्हीं में से एक हैं अलीगढ़ के मोहम्मद इमरान. इमरान पेशे से एक दर्जी हैं और शहर के सेंटर प्वाइंट इलाके में ए. एम. दर्जी नाम से शॉप चलाते हैं. मोहम्मद इमरान पिछले 7 वर्षों से अलीगढ़ में यह शॉप चला रहे हैं. पिता को काम करता देखकर इमरान को दर्जी के काम का अनुभव बचपन से ही हो गया था.
मोहम्मद इमरान की सिलाई के दीवाने सिर्फ बॉलीवुड के सितारे ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत के हरभजन सिंह और सुरेश रैना जैसे कई खिलाड़ी हैं. ये लोग अपने कपड़े इमरान से ही सिलवाना पसंद करते हैं. इसके लिए इमरान को मुंबई और दिल्ली सहित कई जगहों पर बुलाया जाता है. इमरान बताते हैं कि उन्होंने 7 साल पहले ए.एम. दर्जी के नाम से अलीगढ़ में सिलाई का काम शुरू किया. हालांकि, वह बताते हैं कि पिता को देख-देख उन्हें सिलाई का ज्ञान बचपन से ही है.
इमरान बताते हैं कि वह पिछले काफी समय से हरभजन सिंह, सुनील गावस्कर, सुरेश रैना, कपिल देव और ऋषभ पंत जैसे कई सेलिब्रिटीज के कपड़े बना रहे हैं. इन लोगों के अलावा इंडिया से बाहर भी उन्होंने कई सिलेब्रिटीज के कपड़े बनाए हैं जिनमें रिकी पोंटिंग और आईसीसी वर्ल्ड कप में शामिल कई खिलाड़ीयों के कपड़े बनाए हैं.
मोहम्मद इमरान बताते हैं कि बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन से लेकर क्रिकेट की दुनिया के हरभजन सिंह, सुरेश रैना और ऋषभ पंत जैसे कई खिलाड़ियों के कपड़े मैंने बनाए हैं. कई बार तो ऐसा हुआ कि क्रिकेट शुरू होने से पहले मुझे बुलाया जाता था और उनके सूट का ट्रायल देने के बाद मैं फाइनल देता था. यहां तक कि कई खिलाड़ियों के ग्राउंड पर जाकर मैंने मेजरमेंट लिए हैं. इमरान ने कहा, “मैंने क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ काफी समय बिताया है. हाल ही में अलीगढ़ के अलावा मैंने दिल्ली में भी एक ब्रांच खोली है. लगभग सभी खिलाड़ियों के कपड़े मैंने बनाए हैं. जो अच्छी फिटिंग के कपड़े पहनना पसंद करते हैं उन्हें हमारे हाथ के बने कपड़े बेहद पसंद आते हैं.
मोहम्मद इमरान ने कहा कि कपड़ों की सिलाई के लिए सेलिब्रिटीज से कांटेक्ट और अपॉइंटमेंट फोन के जरिए होता है. इसके बाद वह वहां जाते हैं और जिस होटल में उनकी मीटिंग फिक्स होती है वहीं वह उनका मेजरमेंट लेते हैं. इसके अलावा इमरान व्हाट्सएप पर कपड़ा भेज कर भी पसंद कर लेते हैं लेकिन उनका मेजरमेंट लेने के लिए उन्हीं को जाना होता है.
इस दौरान इमरान ने यह भी बताया कि उनके बाहर जाने और रहने का पूरा खर्च वही उठाते हैं जो कपड़ा बनवाने के लिए उन्हें बुलाते हैं. खर्च में हवाई जहाज के टिकट से लेकर गाड़ी और होटल का खर्चा सब शामिल होता है. इमरान ने बताया कि उनके यहां कपड़ा बनाने की शुरुआत ₹10,000 से शुरू होती है. उनके दिल्ली वाली दुकान में कपड़े की सिलाई 20,000 से शुरू होती है. उन्होंने कहा, “मैं क्लाइंट्स की चॉइस के हिसाब से हर तरह के ड्रेस बना लेता हूं. चाहे वह शेरवानी हो, जैकेट हो, कुर्ता, सूट या कुछ भी डिजाइन हो मैं हर तरह के ड्रेस बना देता हूं. मैं इंटरनेशनल लेवल पर यानी कि इंडिया से बाहर सूट बनाकर भेजता हूं, लेकिन उनका मेजरमेंट वीडियो कॉल पर ही ले लेता हूं. इसके बाद उनका सूट यहां से डिलीवर कर दिया जाता है.”
Location :
Aligarh,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 18:23 IST
अलीगढ़ के टेलर के दीवाने हैं बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार, सिलाई सुन उड़ जाएगा होश