Last Updated:February 03, 2025, 18:24 IST
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पाली पहुंची थीं. उनकी कार जैसे ही आयोजन स्थल से वापस निकली वैसे ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया. फिर क्या था कार्यकर्ताओ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- राजे ने मुस्कुराते हुए कहा, मेरे हाथ में है क्या?.
- पाली में शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थीं वसुंधरा राजे.
पाली: राजस्थान से एक बड़ा ही दिलचस्प वीडियो सामने आया है. यहां के पाली में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थीं. उनकी कार जैसे ही आयोजन स्थल से वापस निकली वैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया. फिर क्या था कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहना शुरू कर दिया- मैडम, आप दोबारा सीएम बन जाओ. इस पर वसुंधरा ने दोनों हाथ दिखाते हुए कहा कि मेरे हाथ में है क्या? शायद भाजपा कार्यकर्ता उनकी बात ठीक से नहीं सुन पाए. यह बात वसुंधरा समझ गईं. उन्होंने दोबारा कहा- मेरे हाथ में है क्या और मुस्कुराने लगीं. इस पर कार्यकर्ता ने फौरन कहा- आपके ही हाथ में है.
बारवा गांव पहुंची थीं राजे
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सोमवार को पाली जिले के बाली कस्बे के बारवा गांव गई थीं. यहां एक परिचित शिक्षक नरपत सिंह राजपुरोहित की बेटी की शादी का समारोह था. वसुंधरा राजे ने नव दंपती को आशीर्वाद दिया. विवाह समारोह में जाते समय रास्ते में उनका काफिला सादड़ी (पाली) में रुका था. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
बुजुर्ग महिला ने कुछ कहा तो मुस्कराईं
सादड़ी कस्बे के आखरिया चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई थी. महिला कार्यकर्ता भी वसुंधरा राजे को देखने पहुंचीं. कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से पूर्व मुख्यमंत्री राजे का सम्मान किया. साथ ही चुनरी भी ओढ़ाई. गाड़ी में बैठीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का एक बुजुर्ग महिला ने हाथ पकड़ा और उन्हें कुछ कहा. इस पर वसुंधरा राजे मुस्कुराने लगीं. इस दौरान बुजुर्ग महिला ने एक बार फिर राजे से हाथ मिलाया और दूसरे हाथ भी उनके हाथ पर रखा. इसी बीच भाजपा कार्यकर्ता ने वसुंधरा राजे से दोबारा सीएम बनने की बात कही. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मैडम आप फिर से सीएम बन जाओ.
दो बार रह चुकी हैं सीएम
गौरतलब है, दो बार सीएम रह चुकीं वसुंधरा राजे फिलहाल दौरों में व्यस्त हैं. हालांकि, राजस्थान का विधानसभा सत्र चल रहा है. जब भजनलाल शर्मा को सीएम बनाने का ऐलान एक साल पहले किया गया था, तब राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे से ही ये काम कराया था. वसुंधरा ने कभी खुलेतौर पर अपनी नाराजगी जाहिर नहीं की, मगर इशारों में वह इसका इजहार कर चुकी है. राजे अपने समर्थकों को मंत्रीमंडल में अधिक जगह न मिलने से भी खफा हैं. हालांकि राजे संगठन की बैठक में पिछले कुछ समय लगातार भाग ले रही है.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 18:24 IST