Investment Tips: कौन सी निवेश स्कीम में कितने साल तक के लिए निवेश करने पर आपका पैसा दोगुना, तिगुना या चौगुना होगा, अगर ...अधिक पढ़ें
- News18Hindi
- Last Updated : November 21, 2024, 17:56 IST
नई दिल्ली. बाजार में निवेश के तमाम विकल्प होते हैं, जिसमें आप पैसे लगा सकते हैं. पैसा डबल होने का सपना हर निवेशक देखता है. अगर आपको पहले ही पता चल जाए कि आपका निवेश किया गया पैसा कितने समय दोगुना हो जाएगा, तो आप सही निवेश स्कीम चुन सकते हैं. आप 72, 114 और 144 के नियमों से यह जान सकते हैं.
72 का नियम
72 का नियम बताता है कि आपका पैसा कब डबल होगा. इसकी गणना करने के लिए जो भी आपको ब्याज मिलता है, उससे 72 को भाग देने पर जो भी रिजल्ट आएगा, वही आपका पैसा दोगुना करने का समय होगा. उदाहरण के लिए आपने किसी निवेश विकल्प में 5 लाख रुपये निवेश किए हैं, जो 9 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है. अब 72 में 9 का भाग देने पर 8 आएगा. यह 8 वह संख्या है, जितने साल आपका पैसा दोगुना होगा. इस मामले में आपके 5 लाख रुपये को 10 लाख रुपये बनने में 8 साल लगेंगे.
114 का नियम
114 का नियम बताता है कि आपका पैसा कब ट्रिपल होगा. मान लीजिए कोई निवेश विकल्प आपको 10 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है, तो उसमें आपकी रकम को ट्रिपल होने में 114/10= 11.4 साल लगेंगे. उदाहरण के लिए आपने किसी निवेश विकल्प में 5 लाख रुपये निवेश किए हैं, जो 10 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है. अब 114 में 10 का भाग देने पर 11.4 आएगा. यह 11.4 वह संख्या है, जितने साल आपका पैसा ट्रिपल होगा. इस मामले में आपके 5 लाख रुपये को 15 लाख रुपये बनने में 11.4 साल लगेंगे.
144 का नियम
114 का नियम बताता है कि आपका पैसा कब चौगुना होगा. उदाहरण के लिए आपने किसी निवेश विकल्प में 5 लाख रुपये निवेश किए हैं, जो 12 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है. अब 144 में 12 का भाग देने पर 12 आएगा. यह 12 वह संख्या है, जितने साल आपका पैसा चौगुना होगा. इस मामले में आपके 5 लाख रुपये को 20 लाख रुपये बनने में 12 साल लगेंगे.
Tags: Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 17:56 IST