बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सरकार स्वास्थ्य सुविधा के साथ मरीजों को अनेकों सुविधा देने का भी काम कर रही है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के 32 करोड रुपए की लागत से बने सरकारी अस्पताल में अब तीन मंजिल तक लिफ्ट के माध्यम से आना जाना कर सकेंगे. जिसको लेकर यहां पर कार्य शुरू हो गया है.
अब मरीजों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी. पहले केवल दूसरी मंजिल तक ही मरीज लिफ्ट के माध्यम से जा पाते थे. लेकिन एक मंजिल और बढ़ा दी गई है अब मरीजों को आसानी होगी.
जिला अस्पताल के RMO ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब जिला अस्पताल के RMO डॉक्टर भूपेंद्र गौर से बात की तो उन्होंने कहा कि तीन मंजिल तक अस्पताल का निर्माण हो गया है. अब लिफ्ट को भी 3 मंजिल तक करवा दिया जा रहा है. ताकि मरीजों को आने-जाने में आसानी हो. पहले दो मंजिल तक ही लिफ्ट के माध्यम से मरीज जाते थे. अब तीसरी मंजिल भी शुरू हो गई है. ऐसे में तीसरी मंजिल पर भी लिफ्ट लगाने का कार्य शुरू कर दिया है. एक महीने बाद मरीज तीसरी मंजिल तक भी लिफ्ट के माध्यम से आना-जाना कर सकते हैं.
गौरतलब है कि पिछले 1 महीने से दो मंजिला तक भी लिफ्ट बंद होने के कारण लोकल 18 की टीम ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद अब जिला अस्पताल के जिम्मेदारों ने एक छोटी लिफ्ट शुरू कर दिया है. जिसके माध्यम से केवल मरीज ही आना-जाना कर रहे है.
लोकल 18 की खबर का हुआ असर
लोकल 18 की टीम ने जिला अस्पताल की लिफ्ट की समस्या को खबर में दिखाकर जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया था. जिसके बाद जिला प्रशासन जागा और उन्होंने एक छोटी लिफ्ट को शुरू करवा दिया है. जिससे मरीजों को परेशानी न हो.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Health benefit, Health Facilities, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 22:06 IST