Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:January 21, 2025, 17:29 IST
Raipur Indira Gandhi Agricultural University: रायुपर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चल रहा है. इसमें देश-विदेश के वैज्ञानिकों के अलावा प्रगतिशील किसान शामिल हुए हैं. इसम...और पढ़ें
फोटो
रायपुर. राजधानी स्थिति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में ‘कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए वैश्विक अनुसंधान पहल’ विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चल रहा है. इस सम्मेलन में कृषि के क्षेत्र में नवाचार पर अधिक फाेकस करने पर जाेर दिया जा रहा है. कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने उद्घाटन करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने छत्तीसगढ़ के किसानों को उन्नत तकनीक और शोध के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई है.
कृषि वैज्ञानिकों और नई तकनीकों की मदद से आज किसान खुशहाली की ओर बढ़ रहे हैं. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने 38 वर्षों में कृषि विकास के क्षेत्र में कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं. इसके चावल अनुसंधान की देशभर में सराहना होती है.
वैज्ञानिक और प्रगतिशील किसान हुए शामिल
बीज एवं प्रक्षेत्र के निदेशक डॉ. राजेन्द्र लाखपाले ने लोकल 18 के माध्यम से बताया कि इस सम्मेलन में देश-विदेश के वैज्ञानिक और प्रगतिशील किसान शामिल हुए हैं. चर्चा के मुख्य विषयों में उन्नत कृषि तकनीक, जलवायु परिवर्तन के समाधान और स्थायी खेती के उपाय शामिल है. उन्नत तकनीक अपनाकर कैसे उत्पादन को बढ़ाया जाए, इस पर भी किसानों को जानकारी दी गई. लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन से कृषि क्षेत्र भी अछूता नहीं है. इसको ध्यान में रखकर ही किसानों को खेती करने की सलाह दी गई. वहीं कृषि क्षेत्र में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से डॉ. गिरीश चंदेल, डॉ. बी.आर. चंद्रवंशी, डॉ. एम.एन. श्रीवास्तव और प्रगतिशील कृषक श्री नारायण भाई चावड़ा को सम्मानित किया गया.
वैज्ञानिकों के सहयोग से कृषि को मिलेगी ऊंचाई
कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल का कहना है कि विश्वविद्यालय ने 52 फसलों की 162 प्रजातियों और 100 से अधिक कृषि तकनीकों का विकास किया है. वर्तमान में 9,000 विद्यार्थी यहां अध्ययनरत हैं, जो देश-विदेश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं. यह सम्मेलन राज्य के किसानों को नई तकनीकों से जोड़ने और कृषि क्षेत्र में स्थायी विकास के लिए दिशा तय करेगा. किसानों के साथ वैज्ञानिकों की यह सहभागिता छत्तीसगढ़ को कृषि के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.
Location :
Raipur,Chhattisgarh
First Published :
January 21, 2025, 17:29 IST
किसानों को नई तकनीकों से जोड़ने की तैयारी, यहां चल रहा है वैज्ञानिकों का मंथन