Agency:Local18
Last Updated:February 01, 2025, 10:58 IST
प्रयागराज कुंभ मेला में एलआईसी अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी से आशीर्वाद लिया और चवनप्राश वितरण किया. युवा चेतना के संयोजक रोहित कुमार सिंह ने सेवा कार्य की सराहना की.
प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र स्थित नेताजी सेवा संस्थान के शिविर में एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती का आगमन युवा चेतना के सेवा कार्यक्रम में हुआ. एलआईसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
लोगों के बीच बांटा चवनप्राश
स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी,एलआईसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती,युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह और अन्य गणमान्य लोगों ने हजारों लोगों के बीच चवनप्राश का वितरण किया. एलआईसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती स्कूटी पर बैठकर युवा चेतना के सेवा कार्य में पहुंचे.
एलआईसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने कहा की सनातन धर्म शाश्वत है. श्री मोहंती ने कहा की महाकुंभ में आकर मन अभिभूत है. श्री मोहंती ने कहा की स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी उत्तम कोटि के संत हैं. श्री मोहंती ने कहा की कुंभ मेला क्षेत्र में युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह बहुत अच्छा सेवा कार्य कर रहे हैं.
देश के विकास के पीछे सनातन की शक्ति
स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की महाकुंभ में उत्तम व्यवस्था है सरकार के द्वारा स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की सेवा का संसार में अलग ही स्थान है. वर्तमान समय में युवा वर्ग को समाज के प्रति जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए सेवा कार्य में लगना चाहिए. स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की भारत ऋषि-मुनियों का देश है यहाँ सब अच्छा होगा. देश के विकास के पीछे सनातन की शक्ति है.
युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की हम देश और दुनिया से आ रहे श्रद्धालुओं के बीच लगातार सेवा कार्य कर रहे हैं. श्री सिंह ने कहा की हम भारत माता के वैभव की वृद्धि हेतु समर्पित भाव से काम कर रहे हैं. इस अवसर पर आचार्य सत्य नारायण अवस्थी,मुकेश पांडेय,शिवपाल यादव,निखिल पांडेय,सत्येंद्र सिंह अप्पू,शैलेश पांडेय,राजीव राय अप्पू आदि उपस्थित रहे.
Location :
Allahabad,Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 10:58 IST
कुंभ मेले में पहुंचे एलआईसी अध्यक्ष, कहा- देश के विकास के पीछे सनातन की शक्ति