Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 01, 2025, 13:06 IST
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए खजाना खोज लिया है. बिहार के हवाई सेवा को नई उड़ान देने के लिए अहम घोषणाएं की है. बिहार के पटना और बिहटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण होगा. साथ ही ...और पढ़ें
बजट 2025 में पटना एयरपोर्ट के लिए गुड न्यूज
हाइलाइट्स
- पटना और बिहटा में बनेगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट.
- पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल जल्द पूरा होगा.
- बिहटा एयरपोर्ट का विस्तार 2027 तक पूरा होगा.
पटना. देश के आम बजट में बिहार का दबदबा देखने को मिल रहा है. पर्यटन से लेकर कनेक्टिविटी तक कई सौगातें मिली हैं. बजट भाषण में बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की भी बात कही गई है. साथ ही पटना एयरपोर्ट के विस्तार की भी घोषणा हुई है, जिससे इसकी क्षमता बढ़ाई जाएगी. आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और यह अपने अंतिम चरण में है. इसे इसी महीने पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
नए टर्मिनल भवन के बन जाने से यात्री क्षमता में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसके अलावा, बिहटा हवाई अड्डे का भी विस्तार किया जा रहा है. बजट 2025 में पटना और बिहटा एयरपोर्ट के विस्तार के बाद ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की भी घोषणा हुई है. आम बजट में किया गया यह ऐलान बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
अभी क्या है पटना एयरपोर्ट की स्थिति
पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नया रूप जल्द ही दिखने वाला है. इसी महीने तक नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल पुराने बिल्डिंग से फ्लाइटों को ऑपरेट किया जा रहा है. अभी पटना एयरपोर्ट का पीक आवर में दैनिक यात्रियों की क्षमता 1300 है. इसकी वार्षिक क्षमता 23 लाख है. एक साथ पांच फ्लाइटों के पार्किंग का स्पेस है. पटना एयरपोर्ट का रनवे अभी 6800 फीट है. विदेशों के लिए डायरेक्ट उड़ान की सुविधा नहीं है. साथ ही देश के कई शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा नहीं है.
नए टर्मिनल भवन से बदल जाएगी तस्वीर
नए टर्मिनल भवन के शुरू हो जाने से इसकी क्षमता तीन गुणा से भी ज्यादा, करीब 4500 हो जायेगी. इसकी वार्षिक क्षमता भी 23 लाख से बढ़कर 1 करोड़ तक हो जाएगी. इसके साथ ही हवाई अड्डे से कई शहरों की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. पटना से विदेशों के लिए भी डायरेक्ट उड़ान की सुविधा मिलने वाली है. 1,400 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नए टर्मिनल भवन से यात्रियों को वे सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े हवाई अड्डों पर उपलब्ध है.
नए टर्मिनल भवन में यह सुविधाएं
नए टर्मिनल भवन का लुक बिल्कुल अलग और विशाल है. नए भवन में एरावइल और डिपार्चर में दो-दो बड़े हॉल बन रहे हैं. एक साथ 11 विमानों की पार्किंग होगी जो अभी पांच है. यात्रियों के सीधे विमान में जाने के लिए 5 एयरोब्रिज भी बन रहे हैं. इसी एयरोब्रिज के जरिए फर्स्ट फ्लोर से यात्री सीधे प्लेन में बैठ पाएंगे. नए टर्मिनल भवन के बन जाने के बाद विदेश के लिए भी पटना से उड़ानें होंगी. नए टर्मिनल भवन में दो फ्लोर होंगे, जहां यात्री आसानी से पहुंच सकते हैं. ग्राउंड फ्लोर पर एराइवल का एरिया होगा जबकि फर्स्ट फ्लोर पर डिपार्चर की सुविधा होगी. दोनों फ्लोर पर यात्री अपने वाहनों से जा सकें, इसके लिए खास तरह का रैंप (खास रास्ता) का निर्माण किया गया है.
रनवे विस्तार की भी है योजना
टर्मिनल भवन के बगल में मौजूद मल्टी लेवल पार्किंग से भी रैंप (खास रास्ता) के जरिए टर्मिनल भवन के दोनों फ्लोर को जोड़ा गया है. मॉडर्न लुक वाला एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है. जब यह टर्मिनल भवन पूरी तरह से तैयार हो जाएगा तो पुराने भवन को तोड़कर रनवे का हिस्सा बना दिया जायेगा. पटना एयरपोर्ट के रनवे विस्तार की भी तैयारी चल रही है. पटना एयरपोर्ट का रनवे अभी 6800 फीट है. एयरबस 120, बोइंग 737 और अन्य इंटरनेशनल विमानों के ऑपरेशन के लिए रनवे की लंबाई 12 हजार फीट होनी चाहिए.
बिहटा हवाई अड्डा का भी हो रहा है विस्तार
पटना जिले के दूसरे एयरपोर्ट, बिहटा हवाई अड्डे की नई इमारत 66,000 वर्ग मीटर में फैली होगी, जो सालाना 50 लाख यात्रियों को सेवा देने में सक्षम होगी. इस क्षमता को 1 करोड़ यात्रियों तक बढ़ाया जा सकता है. हवाई अड्डे पर एक समय में 3,000 यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी और विमानों के लिए 10 पार्किंग-वे बनाए जाएंगे. ताकि A-321, B-737-800, A-320 किस्म के विमानों की पार्किंग हो सके. रनवे की लंबाई 3700 मीटर तक बढ़ाने की योजना है. 2027 के अंत तक निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य है.
First Published :
February 01, 2025, 13:06 IST