पूर्णिया से किसानों के मदद के लिए पूर्णिया कृषि विभाग ने जारी किया नंबर
विक्रम कुमार झा/पूर्णिया: किसानों की समस्याओं का समाधान अब बहुत आसान हो गया है. पूर्णिया कृषि विभाग ने जिले के सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिससे किसान अब घर बैठे अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकेंगे.
किसान के लिए नए समाधान की पहल
पूर्णिया जिले के किसानों को अब अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लंबी लाइनों या विभागीय दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. कृषि विभाग ने किसानों के लिए एक नया सिस्टम लागू किया है, जिसमें प्रत्येक प्रखंड के लिए एक अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इन नंबरों पर कॉल करके किसान अपनी खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
कृषि विभाग का पहल
पूर्णिया कृषि विभाग के जिला कृषि पदाधिकारी, हरिद्वार कुमार चौरसिया ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य किसानों को जल्दी और प्रभावी तरीके से सहायता प्रदान करना है. उन्होंने कहा, किसानों को अक्सर उर्वरक, बीज, कृत्रिम मशीनरी या उर्वरकों की अधिक कीमत से संबंधित समस्याएं होती हैं. इन सभी समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से किया जाएगा.
विभाग ने यह भी बताया कि किसानों की शिकायतें अब सिर्फ फोन कॉल के माध्यम से नहीं, बल्कि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए भी सुनी जाएंगी. इस पहल से किसानों को अपनी समस्याओं को सीधे संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का एक आसान तरीका मिलेगा.
कृषि विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
पूर्णिया जिले के प्रत्येक प्रखंड के लिए हेल्पलाइन नंबर निम्नलिखित हैं:
– पूर्णिया मुख्यालय – डॉ. हेमलता कुमारी – 6207964382
– पूर्णिया पूर्व – श्री नंदन कुमार – 9931731699
– कस्बा – दीपक कुमार – 9546573823
– जलालगढ़ – जितेंद्र ठाकुर – 8210062377
– श्रीनगर – लता कुमारी – 7004029131
– के नगर – विजया भारती – 7739013335
– बनमनखी – मिहिर कुमार झा – 6201578580
– धमदहा – चंदन कुमार पासवान – 6204375438
– बरहरा कोठी – चंद्र किशोर कुमार – 9501311216
– भवानीपुर – नीरज कुमार – 9661922180
– रुपौली – कुणाल कुमार सिंह – 9801568257
– डगरुआ – करुण कुमार – 6201718973
– बायसी – नीरज कुमार – 7004456047
– अमौर – शम्स रजा – 8210644914
– वैसा – अनुज कुमार – 8051967748
किसान इन नंबरों पर कॉल करके अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं. यह सेवा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी.
किसानों को मिलेगा त्वरित समाधान
कृषि विभाग ने किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए यह सुनिश्चित किया है कि हर कॉल का त्वरित समाधान किया जाएगा. इस पहल से किसानों को लाभ होगा और उनके कृषि कार्य में आने वाली किसी भी प्रकार की बाधाओं का समाधान शीघ्र होगा.
Tags: Bihar News, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 21:53 IST